सोशल संवाद/डेस्क : नेपाल इन दिनों भारी राजनीतिक और सामाजिक संकट से गुजर रहा है। हाल ही में हुए Gen-Z प्रोटेस्ट के बाद हालात इतने बिगड़े कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा। देशभर में हिंसक झड़प, कर्फ्यू और आगजनी ने आम लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर दिया है। इसी तनावपूर्ण माहौल का असर अब सेलेब्रिटीज के शेड्यूल पर भी पड़ा है।

ये भी पढ़े :करिश्मा कपूर के बच्चों ने पिता की प्रॉपर्टी को लेकर ठोकी कोर्ट की दस्तक
प्राजक्ता कोली का कैंसिल हुआ नेपाल ट्रिप
लोकप्रिय यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने नेपाल में बिगड़ते हालात को देखते हुए अपना ट्रिप रद्द कर दिया। प्राजक्ता अपने फैंस से मिलने के लिए नेपाल जाने वाली थीं, लेकिन वहां फैली हिंसा और तनाव के चलते उन्होंने यह निर्णय लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर कहा—
“कल नेपाल में जो भी हुआ, उससे मेरा दिल टूट गया। ऐसे समय में किसी भी तरह का जश्न मनाना सही नहीं है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, मैं उनके साथ खड़ी हूं। उम्मीद है कि हालात जल्द सुधरेंगे और मैं जल्द ही नेपाल आकर आप सबसे मिलूंगी।”
नेपाली मूल से जुड़ी प्राजक्ता की भावनाएं
प्राजक्ता कोली का नेपाल से गहरा जुड़ाव है, क्योंकि उनके पति वृशांक खनल काठमांडू के रहने वाले हैं। फरवरी 2025 में करजत (महाराष्ट्र) में हुई उनकी शादी में नेपाली परंपराओं की झलक भी देखने को मिली थी। ऐसे में नेपाल में फैली हिंसा ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से और भी ज्यादा प्रभावित किया है।
मनीषा कोइराला ने भी जताया दर्द
नेपाल की दिग्गज एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी वहां की स्थिति पर दुख जाहिर किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर खून से सना एक जूता शेयर कर लिखा—
“जब जनता की आवाज का जवाब गोलियों से दिया जाए, भ्रष्टाचार के खिलाफ उठे गुस्से और न्याय की मांग को दबाया जाए, तो यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है।”

क्यों भड़का नेपाल?
नेपाल में यह विवाद तब शुरू हुआ जब सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, यूट्यूब, X और रेडिट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया। सरकार का तर्क था कि यूजर्स ने तय समय—28 अगस्त तक सूचना एवं संचार मंत्रालय में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। हालांकि जनविरोध बढ़ने पर बैन हटा दिया गया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने सरकार और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन जारी रखा।
इस दौरान देशभर में हिंसक झड़प हुई, जिसमें 19 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घायल हैं। कई सरकारी दफ्तरों और संस्थानों को आग के हवाले कर दिया गया है। हालात काबू में करने के लिए सेना को तैनात किया गया है और कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
भारत भी रख रहा पैनी नजर
नेपाल में बढ़ते तनाव पर भारत सरकार भी नजर बनाए हुए है। खासतौर पर वहां फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सीमा क्षेत्रों में हाई अलर्ट है और खुफिया एजेंसियां लगातार हालात पर रिपोर्ट भेज रही हैं।
नतीजा क्या निकलेगा?
नेपाल का मौजूदा संकट सिर्फ राजनीतिक अस्थिरता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह वहां की सामाजिक और सांस्कृतिक दिशा को भी प्रभावित कर रहा है। प्राजक्ता कोली जैसे सेलेब्रिटीज के दौरे रद्द होना इस बात का संकेत है कि हालात गंभीर हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता का विषय बन चुके हैं।








