सोशल संवाद/डेस्क : बॉलीवुड की सबसे सफल सुपरहीरो फ्रेंचाइजी में से एक ‘क्रिश’ को लेकर दर्शकों का इंतजार अब और भी दिलचस्प होने वाला है। इस सीरीज की चौथी फिल्म का ऐलान तो पहले ही हो चुका था, लेकिन अब खुद फिल्ममेकर राकेश रोशन ने एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि ‘क्रिश 4’ का निर्देशन इस बार उनके बेटे और बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन करेंगे। साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज टाइमलाइन और शूटिंग को लेकर भी खुलासा किया है।

ये भी पढे : नेपाल में अशांति गहराई, प्राजक्ता कोली ने रद्द किया दौरा
कब होगी रिलीज?
राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘क्रिश 4’ साल 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है। लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। उन्होंने कहा कि अभी से फिल्म की प्लानिंग और प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू हो गया है, ताकि इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और भव्य फिल्म बनाया जा सके।
शूटिंग का शेड्यूल
फिल्म की शूटिंग 2026 के मध्य में शुरू होगी। राकेश रोशन के मुताबिक, स्क्रिप्ट को लिखने में ज्यादा वक्त नहीं लगा, लेकिन फिल्म के बजट और तकनीकी पहलुओं को तय करने में काफी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि ‘क्रिश 4’ अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी, इसलिए प्री-प्रोडक्शन में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही।
क्यों खास है ‘क्रिश 4’?
‘क्रिश’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2003 में ‘कोई मिल गया’ से हुई थी। इसमें ‘जादू’ नाम के एलियन ने बच्चों और बड़ों सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद 2006 में ‘क्रिश’ और 2013 में ‘क्रिश 3’ आई। अब लगभग 14 साल बाद इस सीरीज का अगला चैप्टर दर्शकों के सामने आने जा रहा है। यही वजह है कि फैंस की उम्मीदें पहले से कहीं ज्यादा हैं।
ऋतिक रोशन की नई पारी
अब तक ‘क्रिश’ सीरीज की सभी फिल्मों का निर्देशन राकेश रोशन ने किया है। लेकिन इस बार पहली बार ऋतिक रोशन डायरेक्टर की कुर्सी संभालेंगे। ऋतिक ने एक इवेंट में कहा था कि उनके भीतर हमेशा से एक फिल्ममेकर छिपा हुआ था और अब वह इस चुनौती को लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने माना कि निर्देशन को लेकर उन्हें घबराहट है, लेकिन यही डर उन्हें सीखने और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा।
पिता राकेश रोशन का रिएक्शन
बेटे के निर्देशन की शुरुआत पर राकेश रोशन ने कहा—
“25 साल पहले मैंने ऋतिक को बतौर हीरो ‘कहो ना… प्यार है’ से दर्शकों के सामने पेश किया था। अब मैं उसे दोबारा पेश करने जा रहा हूं, लेकिन इस बार एक डायरेक्टर के रूप में।”
फैंस में उत्साह
‘क्रिश 4’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए एक माइलस्टोन साबित हो सकती है। लंबे समय से रुकी इस सुपरहीरो सीरीज के नए पार्ट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। ऋतिक के निर्देशन की डेब्यू फिल्म होने के कारण दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।








