---Advertisement---

बाराद्वारी मैदान में गूंजेगी गरबा की थाप – शर्मास इवेंट्स ला रहा है द बिगेस्ट डांडिया नाइट 20 सितंबर को

By Muskan Thakur

Published :

Follow
बाराद्वारी मैदान में गूंजेगी गरबा की थाप

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /जमशेदपुर: शहरवासियों के लिए इस बार सितंबर का महीना खास होने वाला है. शर्मा इवेंट्स द्वारा आयोजित द बिगेस्ट डांडिया नाइट 20 सितंबर को साकची स्थित बाराद्वारी मैदान में होने जा रही है. इस शाम को पूरी तरह रंगीन बनाने के लिए डीजे मेहा (DJ MEHA) अपने धमाकेदार म्यूजिक से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर करेंगी.

ये भी पढ़े : उडपी कणियूरु मठ के पीठाधीश श्री 108 श्री विद्यावल्लभ तीर्थ स्वामीजी का जमशेदपुर आगमन

कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए कई खास आकर्षण रखे गए हैं। दर्शकों और डांडिया प्रेमियों को मिलेगी फ्री डांडिया स्टिक, फ्री फोटोग्राफी और फ्री कॉम्प्लीमेंट्री सॉफ्ट ड्रिंक. वहीं खाने-पीने के शौकीनों के लिए फूड स्टॉल्स भी उपलब्ध रहेंगे.

इवेंट में प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और यादगार पल जीतने का मौका भी मिलेगा. इसके तहत बेस्ट ड्रेस, बेस्ट कपल, बेस्ट डांसर और बेस्ट ग्रुप को खास अवॉर्ड दिए जाएंगे.

इस भव्य आयोजन के सूत्रधार हैं – ऋषभ राज शर्मा, लव शर्मा, सन्नी सिंह और लवली शर्मा।

वहीं आयोजन टीम में प्रबीर, पूजा, उर्वशी, राधिका अय्यर और तुषार अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

बाराद्वारी मैदान में होने वाला यह कार्यक्रम शहर के सबसे बड़े डांडिया आयोजनों में से एक माना जा रहा है और इसमें भारी भीड़ जुटने की संभावना है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---