सोशल संवाद / जमशेदपुर : शनिवार को संध्या 7 :00 बजे गोलमुरी केबुल मुखी बस्ती मे केबुल मुखी समाज के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पशिचम ओड़िसा का महापर्व “नुआ खाई एवं कर्मा पुजा के अवसर पर नुआ खाई जुहार भेट एवं संबलपुरी रंगारंग सांस्कृतिक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्णिमा दास साहू, विशिष्ट अतिथि संसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, शिव शंकर सिंह, जदयु जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ,दिनेश कुमार, धर्मेन्द्र सोनकर, राजीव चौहान, दीपक मिश्रा, विभिन्न मुखी बस्ती के मुखियगण उपस्थित थे ।

सर्वप्रथम आये हुए अतिथियों द्वारा इष्ट देवी माँ समलाईश्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप जलकर बिधिवत उद्धघाटन किया गया । इसके वाद आये हुए अतिथियों का कमेटी के अपने परम्परिक संबलपुरी गमछा अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया ।अथितियों ने अपने सम्बोधन मे कहा कि मुखी समाज के युवा पीढ़ी अपने कला संस्कृति सभ्यता को बचाये रखने तथा आने बाले पीढ़ी को सिख देता है ।इस बाद पश्चिमओडिसा बौद्ध से आये हुए कलाकारों द्वारा माँ संबलेश्वरी का भजन से शुभरम्भ किया ।उसके बाद एक से बढ़कर एक संबलपुरी गाने गाए एवं नृत्य प्रस्तुति कर उपस्थित लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम सफल बनाने मे मुख्य रूप से अध्यक्ष टिंकू मुखी, उपाध्यक्ष रिकू मुखी, सचिव शिवनाथ मुखी, संचालक शम्भु मुखी डूंगरी, राजू मुखी, शिबू मुखी, राजा महानन्द, जगत बाघ, श्रवण मुखी, अन्थोनी मुखी, विकाश मुखी, राजन मुखी ,गगन मुखी, सन्नी मुखी, समीर मुखी, शैलेश मुखी, आकाश मुखी का सरहनीय योगदान रहा । इस मौक़े पर मुखी समाज के काफी संख्या मे महिला पुरुष नौजवान उपस्थित थे ।कार्यक्रम कि अध्यक्षता अध्यक्ष टिंकू मुखी संचालन उपाध्यक्ष शम्भु मुखी डूंगरी धन्यवाद ज्ञापन सचिव शिवनाथ मुखी ने दिया धन्यवाद।








