---Advertisement---

Delhi University UG Admission On-the-Spot Mop-up Round शुरू, अब मौका सिर्फ 12वीं के अंकों से

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Delhi university UG Admission On-the-Spot Mop-up Round begins

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: Delhi University ने UG एडमिशन 2025 के लिए On-the-Spot Mop-up Round का ऐलान कर दिया है। ये राउंड उन सीटों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है जो Mop-up Round 1 के बाद भी खाली रह गई थीं।

यह भी पढ़ें: UP Police Recruitment 2025 :  यूपी पुलिस में 22 हजार भर्तियां, कांस्टेबल से लेकर जेल वार्डर तक होगा चयन

आपको बता दें इस बार प्रवेश होगा सिर्फ क्लास 12वीं या समकक्ष परीक्षा के अंकों के आधार पर, CUET स्कोर से नहीं। रजिस्ट्रेशन की विंडो 17 सितंबर शाम 5 बजे से खुलेगी और 19 सितंबर रात 11:59 बजे तक admission.uod.ac.in पर एक्टिव रहेगी।

Delhi University कौन कर सकता है आवेदन?

  • वे उम्मीदवार जो पहले से CSAS (UG) 2025 पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं लेकिन किसी प्रोग्राम में एडमिट नहीं हुए।
  • नए छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, उन्हें सामान्य फीस के अलावा 1000 रुपये नॉन-रिफंडेबल शुल्क देना होगा।
  • लेकिन, जो छात्र पहले से किसी कॉलेज/प्रोग्राम में एडमिट हो चुके हैं, वो इस राउंड में शामिल नहीं होंगे।

DU जल्द ही कॉलेज और प्रोग्राम-वाइज खाली सीटों की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा। ध्यान रहे, एडमिशन सिर्फ उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो Bulletin of Information (UG) 2025 में बताई गई पात्रता पूरी करते हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---