सोशल संवाद/डेस्क: साल 2022 में कन्नड़ सिनेमा से आई Kantara ने पूरे देश में ऐसा असर छोड़ा, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। अब निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी इस जादू को फिर से दोहराने लौट रहे हैं, अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म कांतारा चैप्टर 1 के साथ।

यह भी पढ़ें: पंचायत 5 की रिलीज़ डेट और फुलेरा गांव की नई कहानी: जानें हर अपडेट
Kantara ट्रेलर रिलीज़ ने बढ़ाई उत्सुकता
जहां आमतौर पर फिल्में रिलीज़ से कई हफ्ते पहले प्रमोशन शुरू करती हैं, वहीं कांतारा चैप्टर 1 ने एक अलग कदम उठाया है। मेकर्स ने रिलीज़ से सिर्फ 10 दिन पहले ही ट्रेलर लॉन्च कर दिया, जो दर्शाता है कि उन्हें अपनी फिल्म और दर्शकों पर पूरा भरोसा है। ट्रेलर वहीं से कहानी आगे बढ़ाता है जहां पिछला पार्ट खत्म हुआ था, लेकिन इस बार पृष्ठभूमि है कांतारा के गहरे इतिहास की।

Kantara में विशाल युद्ध दृश्य बना खास आकर्षण
ऋषभ शेट्टी ने इस बार फिल्म को और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इंटरनेशनल और नेशनल एक्सपर्ट्स की मदद से तैयार किया गया एक विशाल वॉर सीक्वेंस इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है। करीब 25 एकड़ में शूट किए गए इस दृश्य में 500 प्रोफेशनल फाइटर्स और 3000 लोग शामिल हुए। लगभग 45–50 दिनों की शूटिंग के बाद तैयार हुआ ये सीक्वेंस भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े दृश्यों में गिना जाएगा।

बहुभाषी रिलीज़ के साथ वैश्विक पहुंच
कांतारा चैप्टर 1 का प्रीक्वल 2 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर में कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज़ होगा। अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ी यह फिल्म अलग-अलग क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुंचने का लक्ष्य रखती है।








