---Advertisement---

Royal Enfield अब Flipkart पर, 22 सितंबर से 350cc बाइक्स की ऑनलाइन बिक्री शुरू

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Royal Enfield now on Flipkart

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: रेट्रो मॉडर्न मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Royal Enfield ने अपनी 350cc बाइक रेंज की बिक्री को आसान बनाने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के साथ साझेदारी की है। इस सहयोग के तहत ग्राहक अब अपनी पसंद की बाइक ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: सोना-चांदी ऑल टाइम हाई पर, जानिए कितना बढ़ेगा

ऑनलाइन बिक्री की शुरुआत 22 सितंबर से होगी। पहले चरण में यह सुविधा केवल पांच शहरों—बेंगलुरु, गुरुग्राम, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी।

Royal Enfield में कौन-कौन से मॉडल होंगे उपलब्ध?

Flipkart पर Royal Enfield की पॉपुलर 350cc रेंज उपलब्ध होगी। इसमें Classic 350, Gaon Classic 350, Bullet 350, Meteor 350 और Hunter 350 शामिल हैं।

खरीदारी होगी और आसान

कंपनी की ओर से बताया गया है कि Flipkart पर ग्राहकों को कई लचीले भुगतान विकल्प मिलेंगे। ऑर्डर करने के बाद बिक्री, रजिस्ट्रेशन, डिलीवरी और आफ्टर-सेल्स सर्विस की जिम्मेदारी चुने गए Royal Enfield डीलर पर होगी। यानी ग्राहक को डीलरशिप जैसा ही अनुभव मिलेगा।

कंपनी का बयान

Royal Enfield के सीईओ बी. गोविंदराजन ने कहा कि Flipkart के साथ साझेदारी से कंपनी को डिजिटल-फर्स्ट ग्राहकों तक पहुंच बनाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि शुरुआत पांच शहरों से की गई है, लेकिन जल्द ही और शहरों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

कीमतों में बड़ी कटौती

Royal Enfield ने हाल ही में जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद अपनी 350cc रेंज की कीमतों में 20,000 रुपये तक की कमी की है। Flipkart से खरीदने वाले ग्राहकों को भी डीलरशिप की तरह ही जीएसटी लाभ मिलेगा। वहीं, बड़े डिस्प्लेसमेंट मॉडल्स जैसे Scram 450, Himalayan 450 और 650cc बाइक्स की कीमतों में 29,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---