सोशल संवाद /जमशेदपुर : जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की बैठक जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक के साथ जिला परिवहन कार्यालय में हुई।समिति ने दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर में एक बेहतर एवं पारदर्शी ट्रैफिक व्यवस्था शहरवासियों एवं दुर्गा पूजा समितियों को प्राप्त हो इसके लिए विभिन्न स्थलों पर पार्किंग के स्थलों को चिन्हित कराते हुए बड़े-बड़े होर्डिंग या बैनर लगवाने की मांग की। पूजा के दरमयान सरकारी व्यवस्था में आमजनों के साथ किसी भी प्रकार की शुल्क की प्राप्ति ना किया जाए।कदमा रांकिनी मंदिर चौक से लेकर कदमा टेंपो स्टैंड तक पर्याप्त मात्रा में ट्रैफिक पुलिस की उपस्थित की मांग की गई।

ये भी पढ़े : नागाडीह हत्याकांड में 5 दोषी करार 20 बरी, सजा के बिंदु पर 8 अक्टूबर को होगी सुनवाई
स्ट्रेट माइल रोड के अगल-बगल अवैध दुकानों एवं अवैध पार्किंग वाहनों को हटाया जाए। बड़े-बड़े वाहन, बसो का पार्किंग स्थल मरीन ड्राइव की ओर स्थल को चिन्हित करते हुए किया जाए। बहुत सारे जगहो पर बहुत दिनों से भारी वाहन ने खड़ी है उसकी सूची भी समिति ने जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया
अबिलंब उस पर कार्रवाई की जाए। डिमना चौक से आगे सरकारी जमीन को पूजा समितियों को पार्किंग स्थल बनाने की अनुमति प्रदान की जाए।
करनडीह चौक पर वन वे सिस्टम लागू करना, स्टेशन चौक, संकटा सिंह पेट्रोल पंप से बागबेड़ा की ओर जाने वाले मार्ग जो पूर्व काल से बंद थी उसे पुनः बंद करवाना।शोभा यात्रा के दिन विसर्जन रूट पर केवल शोभायात्रा के अलावा कोई भी किसी भी प्रकार के वाहन के प्रवेश को प्रतिबंधित करना। एग्रिको चौक, आरडी टाटा गोलचक्कर, काशीडीह चौक साकची गोलचक्कर, रामलीला मैदान, बारीडीह चौक एवं मुख्य रूप से बर्मामाइंस चौक पर मुस्तैदी के साथ ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जाए।
इन सब सुझावों के साथ परिवहन विभाग ने भी केंद्रीय समिति को दिशा निर्देश पूजा समितियां को उपलब्ध कराने हेतु प्रदान किया जिससे आपसी परस्पर सहयोग स्थापित करते हुए शहर में एक बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था पूजा के दरमियान देखने को मिले। इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव आशुतोष सिंह, संयोजक प्रमोद तिवारी, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, प्रदीप दास, मनीष कुमार, सतेंद्र कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।








