---Advertisement---

Naseeruddin Shah बने JRD Tata, MX Player पर आएगा नए शो

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Naseeruddin Shah plays JRD Tata

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Naseeruddin Shah: भारतीय उद्योग जगत के सबसे बड़े नामों में शुमार JRD Tata अब पर्दे पर जीवंत नज़र आएंगे। अमेज़न एमएक्स प्लेयर ने अपने नए शो ‘मेड इन इंडिया: ए टाइटन स्टोरी’ का पहला लुक जारी किया है, जिसमें दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह जेआरडी टाटा की ऐतिहासिक और प्रेरणादायी भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Salman Khan का खुलासा: 7 साल तक Trigeminal Neuralgia के दर्द से गुज़रे

इस सीरीज़ में दिखाया जाएगा कि कैसे जेआरडी टाटा और एचसी पटेल ने मिलकर भारत को टाइटन घड़ी का तोहफ़ा दिया। यह सिर्फ एक प्रोडक्ट की कहानी नहीं, बल्कि भारतीय आत्मनिर्भरता और वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने की यात्रा है। शो में यह भी दर्शाया जाएगा कि किस तरह भारतीय बाज़ार में विदेशी ब्रांड्स का दबदबा था और उस दौर में टाटा ने स्वदेशी घड़ी उद्योग को खड़ा कर इतिहास रचा।

नसीरुद्दीन शाह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा “जेआरडी टाटा का किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान और गर्व की बात है। वे सिर्फ एक उद्योगपति नहीं थे, बल्कि भारतीय आत्मविश्वास, प्रगति और दूरदर्शिता के प्रतीक थे। उनकी सोच ने भारत को दुनिया के सामने नए अंदाज़ में पेश किया।”

शो ‘मेड इन इंडिया: ए टाइटन स्टोरी’ न केवल टाटा ग्रुप की उपलब्धियों को सामने लाता है, बल्कि यह भी बताता है कि कैसे सही दृष्टिकोण और अथक परिश्रम से एक विचार देश की दिशा बदल सकता है।

भारत की युवा पीढ़ी के लिए यह सीरीज़ प्रेरणा का स्रोत साबित हो सकती है, क्योंकि यह उन मूल्यों को रेखांकित करती है, जिनसे भारतीय उद्योग जगत खड़ा हुआ और आज वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत पहचान बना पाया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---