---Advertisement---

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल बनी शो की ‘राजकुमारी’, वीकेंड का वार में बिखेरा जलवा

By Muskan Thakur

Published :

Follow
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल बनी शो की 'राजकुमारी'

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार इस हफ्ते दर्शकों के लिए किसी एंटरटेनमेंट के धमाके से कम नहीं रहा। सलमान खान के होस्टिंग में हुए इस एपिसोड ने दर्शकों को हंसी, ड्रामा और मजेदार पल सभी देने का काम किया। हालांकि इस हफ्ते शो में सबसे ज्यादा ध्यान तान्या मित्तल पर गया, जो अपने अनोखे अंदाज और मस्ती भरे व्यक्तित्व के कारण सबकी नजरों में छा गईं।

ये भी पढ़े : पॉप स्टार Selena Gomez ने रचाई शादी, देखिए उनकी ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें

तान्या मित्तल ने लूटी लाइमलाइट

तान्या मित्तल इस हफ्ते शो की एंटरटेनमेंट क्वीन बनकर उभरीं। प्रोमो वीडियो में उनके हर मूव, हर बात और हर कॉमिक पल ने दर्शकों का दिल जीत लिया। मनीष पॉल और रोहित सराफ के मजाक के दौरान तान्या की प्रतिक्रिया ने घरवालों और दर्शकों को खूब हंसाया। मनीष पॉल ने तान्या से सवाल किया कि जब उन्हें कोई फिल्म देखनी हो तो क्या वह पूरा थिएटर बुक कराती हैं या अकेली जाती हैं। इस पर रोहित सराफ ने मजाक में कहा कि तान्या तो थिएटर ही खरीद लेती हैं। तान्या ने भी जवाब दिया कि बिग बॉस के बाद यही उनका प्लान है।

सलमान खान ने भी इस दौरान तान्या के साथ मस्ती की। सलमान ने हंसी मजाक में पूछा कि क्या उसमें सिर्फ उनकी तस्वीरें लगेंगी। इस दौरान घरवालों की हंसी और मस्ती का माहौल देखने लायक था।

वीकेंड का वार का धमाका

इस हफ्ते वीकेंड का वार में कई बड़े सितारे घर में गेस्ट के तौर पर पहुंचे। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर अपनी नई फिल्म ‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari’ को प्रमोट करने के लिए आए। पूरी फिल्म की कास्ट के साथ उनका आना शो को और भी रोमांचक बना गया। घरवालों के साथ मस्ती मजाक और डांस करते हुए दोनों गेस्ट्स ने एपिसोड में चार चाँद लगा दिए।

शो में बिग बॉस OTT-2 के कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान और स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी शामिल हुए। हर्ष और अभिषेक ने तान्या की अमीरी का मजाक उड़ाया और उनके अनोखे अंदाज पर हंसी का पिटारा खोल दिया। हर्ष गुजराल ने कहा, “मैं कितना भी फेंक लूं लेकिन तान्या से ज्यादा नहीं फेंक सकता।”

तान्या की लोकप्रियता

इस हफ्ते तान्या मित्तल ने शो की सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूट ली। प्रोमो वीडियो में भी उनकी चर्चा और हर एक्ट को फैंस ने खूब पसंद किया। उनके स्टाइलिश और कॉमिक अंदाज ने दर्शकों के दिलों में उनकी एक अलग छवि बना दी है। शो के इस हफ्ते के एपिसोड का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

तान्या के साथ मस्ती, सलमान के डांस और मजेदार कॉमिक पल ने इस हफ्ते वीकेंड वार को और भी यादगार बना दिया। घर में सभी कंटेस्टेंट्स भी उनके अंदाज और मजाक को खूब एंजॉय करते दिखाई दिए।

शो के बाकी हाइलाइट्स

  • सलमान खान ने अमाल मलिक और बसीर को उनके बर्ताव और गालियों के लिए जमकर लताड़ लगाई।
  • गौहर खान ने जेठ आवेज दरबार को आईना दिखाया और उनके झूठे रवैये पर फटकार लगाई।
  • प्रोमो वीडियो में तान्या की एंटरटेनिंग एक्टिविटी को देखकर फैंस के सोशल मीडिया पर भी खूब लाइक और कमेंट्स आए।

इस हफ्ते का वीकेंड वार न केवल ड्रामा और कॉमिक पल लेकर आया, बल्कि फैंस को उनके पसंदीदा कंटेस्टेंट्स की मस्ती और अतरंगी अंदाज का डबल डोज भी मिला।

तान्या मित्तल ने इस हफ्ते साबित कर दिया कि वो बिग बॉस 19 की असली ‘राजकुमारी’ हैं, जिनकी एंट्री और हर एक्ट दर्शकों को हंसाने और एंटरटेन करने के लिए काफी है।

FAQ (Frequently Asked Questions)

Q1. इस हफ्ते बिग बॉस 19 में सबसे ज्यादा लाइमलाइट किसे मिली?
A. इस हफ्ते सबसे ज्यादा लाइमलाइट तान्या मित्तल को मिली।

Q2. मनीष पॉल ने तान्या से क्या मजाक किया?
A. मनीष पॉल ने तान्या से पूछा कि जब उन्हें कोई फिल्म देखनी होती है तो क्या पूरा थिएटर बुक करती हैं या अकेली जाती हैं।

Q3. सलमान खान ने तान्या के साथ क्या मजाक किया?
A. सलमान ने पूछा कि क्या थिएटर में सिर्फ उनकी तस्वीरें लगेंगी।

Q4. वीकेंड का वार में कौन-कौन आए थे?
A. वरुण धवन और जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म ‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari’ को प्रमोट करने आए थे।

Q5. बिग बॉस OTT-2 के कंटेस्टेंट कौन शामिल हुए?
A. अभिषेक मल्हान और स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---