---Advertisement---

Jharkhand News : 7 साल के मासूम बच्चे को गरीबी के चलते मां-बाप ने छोड़ा, बाल गृह वालों ने बचाया

By Muskan Thakur

Published :

Follow
Jharkhand News 7 साल के मासूम बच्चे को गरीबी के चलते मां-बाप ने छोड़ा (1)

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड में खूंटी जिला प्रशासन ने सड़क पर भटक रहे सात साल के एक बच्चे को बचाकर उसे सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक बाल गृह में भेज दिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़े : तीन दिन से लापता गुरुडीह पंचायत की मुखिया सपना कुमारी रांची से बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ

7 साल के बच्चे को मां-बाप ने गरीबी के चलते छोड़ा

खूंटी जिले के बाल संरक्षण अधिकारी (डीसीपीओ) अलताफ खान ने बताया कि यह बच्चा अडकी प्रखंड के कुलापोटेड गांव का रहने वाला है। बच्चे के माता-पिता ने उसे छोड़ दिया है। अलताफ खान ने बताया कि ‘हम बच्चे के संबंध में एक सामाजिक जांच रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, उसकी मां ने गरीबी के कारण उसे और उसके पिता को छोड़ दिया। बच्चे के पिता ने भी कुछ हफ्तों पहले किसी अन्य राज्य में काम पर जाने के लिए उसे छोड़ दिया।’

खाने के लिए गांव में भटकता रहता था बच्चा

पिता के जाने के बाद से बच्चा गांव में भटकता रहता था और भोजन के लिए दूसरों पर निर्भर था। अधिकारी ने कहा, ‘बोहोंडा पंचायत के मुखिया ने बच्चे पर दया करके उसे कुछ दिनों के लिए अपने पास रख लिया लेकिन बच्चा कुछ कारणों से घर छोड़कर चला गया और ट्रेन से खूंटी शहर पहुंच गया।’

पुलिस और आश्रय गृह ने की पहल

लोगों ने खूंटी की सड़कों पर बच्चे के भटकने की सूचना पुलिस को दी। अलताफ खान ने कहा, ‘पुलिस ने बच्चे को बचाकर उसे कुछ दिनों के लिये पुलिस थाने में रखा और हमें इसकी जानकारी दी। हमने उसे यहां के बाल गृह में रखने की व्यवस्था की।’

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---