---Advertisement---

IBPS PO Scorecard 2025 का रिजल्ट जारी, चेक कर ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

By Aditi Pandey

Published :

Follow
IBPS PO Scorecard 2025 result released

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: अगर आपने IBPS PO या Management Trainee (MT) 2025 की परीक्षा दी थी, तो आपके लिए बड़ी अपडेट है। IBPS ने PO Prelims Exam 2025 का Scorecard जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब अपने सेक्शन वाइज मार्क्स और कुल स्कोर आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर देख सकते हैं। यह स्कोरकार्ड अब छात्रों की Mains Exam तैयारी के लिए अहम दस्तावेज साबित होगा।

यह भी पढ़ें: UPSC CSE आंसर-की प्रीलिम्‍स के तुरंत बाद जारी होगी:3 प्रमाणों के साथ आपत्ति दर्ज करनी होंगी

IBPS PO Scorecard 2025 ऐसे करें डाउनलोड:

  • सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • वहां दिख रहे लिंक “IBPS PO Score Card 2025 Prelims Exam” पर क्लिक करें।
  • अब अपना Registration Number/Roll Number और Password या Date of Birth दर्ज करें।
  • आपका Scorecard स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।

स्कोरकार्ड में उम्मीदवार के Total Marks, और English Language, Quantitative Aptitude, तथा Reasoning Ability के सेक्शन वाइज स्कोर दिए गए हैं। साथ ही, सभी कैटेगरी और सेक्शन की Cut Off लिस्ट भी यहां से चेक की जा सकती है।

IBPS PO 2025 Exam की जानकारी:

भर्ती के तहत कुल 5308 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा 23 और 24 अगस्त 2025 को हुई थी। अब प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवारों को Mains Exam के लिए बुलाया जाएगा, जो 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगा।

जो उम्मीदवार प्रीलिम्स में पास हुए हैं, उन्हें अब अपना स्कोरकार्ड देखकर यह समझना चाहिए कि किस सेक्शन में सुधार की ज़रूरत है। इससे वे Mains Exam की रणनीति और तैयारी को और

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---