सोशल संवाद/डेस्क: भारतीय क्रिकेटर Yuzvendra Chahal और डांसर-इन्फ्लुएंसर Dhanashree Verma की शादी और तलाक एक बार फिर चर्चा में हैं। दोनों ने 22 दिसंबर 2020 को सात फेरे लिए थे, लेकिन चार साल बाद यानी 20 मार्च 2025 को आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। उस वक्त दोनों ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट शेयर कर यह स्पष्ट किया था कि वे एक-दूसरे के प्रति सम्मान और शुभकामनाओं के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: वृंदावन में एल्विश यादव ने की प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात, बोले– रोज करूंगा ‘नाम जाप’
लेकिन अब मामला फिर सुर्खियों में है। दरअसल, हाल ही में धनश्री वर्मा रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आईं, जहां बातचीत के दौरान अभिनेत्री कुब्रा सैत ने उनसे पूछा“आपको कब महसूस हुआ कि आपकी शादी टूट रही है?” इस पर धनश्री ने जवाब दिया “पहले साल, दूसरे महीने में उसे पकड़ लिया।” उनके इस जवाब को दर्शकों ने युजवेंद्र चहल पर “धोखा देने” के आरोप के रूप में देखा। सोशल मीडिया पर धनश्री का यह बयान आग की तरह फैल गया और फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं।
विवाद बढ़ने के बाद अब चहल ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। सूत्रों के मुताबिक, चहल ने कहा कि वे अब तक इस रिश्ते पर चुप रहे क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि निजी बातें पब्लिक में आएं, लेकिन अब जब झूठे आरोप फैलाए जा रहे हैं, तो वे सच बताने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि हर कहानी के दो पहलू होते हैं, और अब वक्त है कि लोग पूरा सच जानें।
एक वक्त था जब क्रिकेट और ग्लैमर की यह जोड़ी फैंस की फेवरेट थी सोशल मीडिया पर उनकी केमिस्ट्री चर्चा में रहती थी। लेकिन अब वही रिश्ता तकरार और बयानबाज़ी की वजह से विवादों में है। चहल और धनश्री दोनों के फैन अब यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर इस रिश्ते की सच्चाई क्या थी प्यार की कहानी या भरोसे की हार?








