सोशल संवाद/डेस्क: Bihar Assembly Elections 2025 के साथ झारखंड की घाटशिला (अनुसूचित जनजाति) सीट समेत देश के 8 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि चुनावों को पारदर्शी, निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए कुल 8.5 लाख पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Bihar में जनसुराज ने जारी की 51 कैंडिडेट्स की लिस्ट, जानिए कौन है खास उम्मीदवार
आयोग के अनुसार, यह अब तक की सबसे बड़ी चुनावी तैनाती होगी, जिसमें प्रशासनिक, सुरक्षा और तकनीकी तीनों स्तरों पर बेहद सख्त प्रबंधन किया गया है।
Bihar Elections 2025 8.5 लाख पदाधिकारियों की होगी तैनाती
चुनाव आयोग के मुताबिक, करीब 4.53 लाख मतदानकर्मी, 2.5 लाख पुलिसकर्मी और अधिकारी, 28,370 मतगणना कर्मी, 17,875 माइक्रो ऑब्जर्वर, 9,625 सेक्टर ऑफिसर, और 90,712 आंगनवाड़ी सेविकाओं को चुनाव प्रक्रिया में लगाया जाएगा।
मतगणना के दौरान 4,840 माइक्रो ऑब्जर्वर की विशेष निगरानी में मतों की गिनती होगी। वहीं, 90,712 बीएलओ (BLO) और 243 ईआरओ (ERO) मतदाताओं के प्रश्नों और शिकायतों का समाधान करने के लिए तैनात रहेंगे।
ECI Net App और कॉल सेंटर से आसान होगा संवाद
मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने पहली बार ECI Net App लॉन्च किया है। इस ऐप के ज़रिए मतदाता अपने BLO और ERO से ऑनलाइन टाइम बुक कर सीधे संवाद कर सकेंगे। इसके अलावा, एक नया 1950 कॉल सेंटर सिस्टम भी शुरू किया गया है।
इस पर मतदाता अपने क्षेत्र के STD कोड के साथ 1950 पर कॉल करके मतदान से जुड़ी कोई भी जानकारी, शिकायत या सहायता प्राप्त कर सकेंगे।
हर सीट पर अलग ऑब्जर्वर की नियुक्ति
चुनाव आयोग के डिप्टी डायरेक्टर पी. पवन ने जानकारी दी कि इस बार हर विधानसभा सीट पर एक अलग ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। यानी 243 सीटों के लिए 243 ऑब्जर्वर जो मतदान से लेकर मतगणना तक हर गतिविधि की निगरानी करेंगे।
इसके अलावा, 38 पुलिस ऑब्जर्वर और 67 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर की नियुक्ति भी की गई है ताकि चुनावी आचार संहिता, खर्च की सीमा और सुरक्षा व्यवस्था पर नज़र रखी जा सके।
वोटिंग और मतगणना का शेड्यूल
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे।
- पहला चरण: 6 नवंबर 2025
- दूसरा चरण: 11 नवंबर 2025
वहीं, झारखंड की घाटशिला (एसटी) सीट के अलावा राजस्थान की 2 सीटों, और तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, मिज़ोरम व ओडिशा की एक-एक सीट पर उपचुनाव होंगे। सभी सीटों की मतगणना एक साथ 14 नवंबर 2025 को होगी।
चुनाव आयोग का उद्देश्य: निष्पक्षता और पारदर्शिता
आयोग का कहना है कि इस बार का चुनाव सिर्फ एक राजनीतिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक विश्वास की परीक्षा होगा। नई तकनीक, प्रशिक्षित अधिकारियों और सख्त मॉनिटरिंग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर वोट सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से दर्ज हो।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी चुनाव आयोग के अधीन प्रतिनियुक्त माने जाएंगे, ताकि किसी भी तरह का बाहरी दबाव या राजनीतिक प्रभाव न पड़े।
- बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव: 6 और 11 नवंबर 2025
- उपचुनाव: 8 राज्यों की 8 सीटों पर, जिनमें झारखंड की घाटशिला भी शामिल
- कुल 8.5 लाख अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती
- हर सीट पर अलग ऑब्जर्वर, साथ ही 38 पुलिस और 67 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर
- मतदाता सहायता के लिए ECI Net App और 1950 हेल्पलाइन शुरू








