सोशल संवाद/डेस्क : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने साफ कर दिया है कि वो NDA सरकार में ही रहेंगे। उन्होंने X पर लिखा, ‘अभी मैं पटना निकल रहा हूं..वैसे एक बात बता दूं, मैंने पहले भी कहा था और आज फिर से कह रहा हूं। मैं जीतन राम मांझी अपने अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ रहूंगा।’

ये भी पढ़े :चीन पर ट्रम्प का 100% टैरिफ, भारत को कैसे होगा फायदा
उन्होंने कहा- ‘बिहार में बहार होगी, नीतीश संग मोदी जी की सरकार होगी।’ दरअसल, सीट शेयरिंग को लेकर मांझी नाराज चल रहे थे। उनके इस ट्वीट के बाद साफ है कि BJP ने मांझी की नाराजगी दूर कर दी है। हालांकि, वो कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, ये क्लियर नहीं हैं।
दिल्ली में भाजपा CEC की बैठक
इधर, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीट शेयरिंग और कैंडिडेट्स पर मंथन जारी है। खबर है कि आज शाम भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक बुलाई गई है।
इसमें पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। भाजपा के तमाम बड़े चेहरे उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाएंगे। माना जा रहा है कि देर रात बीजेपी कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।वहीं, PM मोदी 15 अक्टूबर को बिहार बीजेपी के कार्यकर्ता से नमो ऐप के जरिए संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम का नाम दिया गया है- ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत।’
नड्डा के आवास पर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई
दिल्ली में जेडी नड्डा के आवास पर भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई। इसमें गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक, बैठक में सीट और कैंडिडेट्स के नाम पर चर्चा हुई।इससे पहले दिल्ली में ही बीजेपी-जदयू नेताओं की शाह के आवास पर बैठक हुई। करीब 45 मिनट चली बैठक में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और जदयू सांसद संजय झा भी शामिल हुए।








