---Advertisement---

टाटा क्लासएज और टाटा स्टील ने खेल, रोमांच और शिक्षा से युवाओं के विकास की नई पहल

By Riya Kumari

Published :

Follow
Tata ClassEdge and Tata Steel launch a new initiative

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : युवाओं के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, टाटा क्लासएज ने टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग, टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) और हॉकी ऐस फाउंडेशन (एचएएफ) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस सहयोग का उद्देश्य शिक्षा, खेल और रोमांच को एक साथ जोड़ते हुए ऐसे युवाओं को तैयार करना है जो भविष्य के लिए सक्षम, आत्मविश्वासी और सक्रिय हों।

यह भी पढे : प्रिंस खान के प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार पर दबाव बनाएं सीएमः सरयू राय

समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर डी. बी. सुंदरा रामम, वाइस प्रेसिडेंट, कॉरपोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील एवं चेयरमैन, टीएसएएफ और एचएएफ, तथा तरुण भोजवानी, सीईओ एवं प्रबंध निदेशक, टाटा क्लासएज द्वारा टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज ऑफिस, जमशेदपुर में किए गए।हस्ताक्षर समारोह के दौरान टाटा क्लासएज की ओर से बलदीप सिंह, चीफ – बिजनेस ऑपरेशंस एंड स्ट्रैटेजी, और शिवम झा, जनरल मैनेजर भी उपस्थित थे। टाटा स्टील की ओर से मुकुल विनायक चौधरी, चीफ – स्पोर्ट्स, हेमंत गुप्ता, हेड – स्पोर्ट्स एकेडमीज एवं टीएसएएफ और सीईओ, एचएएफ, तथा अनुज मेहंदीरत्ता, हेड – बिजनेस फाइनेंस, कॉरपोरेट सर्विसेज, भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

डी. बी. सुंदरा रामम, वाइस प्रेसिडेंट, कॉरपोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील ने कहा कि “यह साझेदारी ऐसी पीढ़ी तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो न केवल शैक्षणिक रूप से सक्षम हो, बल्कि शारीरिक रूप से सक्रिय, मानसिक रूप से मजबूत और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक भी हो।” तरुण भोजवानी, सीईओ और एमडी, टाटा क्लासएज ने कहा, “हम टाटा स्टील के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं, ताकि भारतभर के युवा मस्तिष्कों तक एकीकृत शिक्षा की शक्ति पहुँचाई जा सके।”

पार्टनर्स के बारे में टाटा क्लासएज: टाटा समूह की अग्रणी एडटेक कंपनी, टाटा क्लासएज भारत के 1,900 से अधिक स्कूलों में 15 लाख से ज्यादा छात्रों को एनईपी-अनुरूप डिजिटल लर्निंग समाधान प्रदान करता है। इसके नवाचारी उत्पाद छात्रों में रचनात्मक सोच, नैतिक मूल्यों और अनुभवात्मक सीखने की क्षमता को विकसित करने में मदद करते हैं।

टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट: 1920 से अपनी विरासत के साथ, टाटा स्टील फुटबॉल, हॉकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स और पर्वतारोहण जैसी खेल अकादमियों के माध्यम से खेलों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है, और हर साल हजारों युवाओं को सक्रिय रूप से जोड़ता है।

टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (TSAF): टीएसएएफ पर्वतारोहण, अनुभवात्मक और आउटडोर शिक्षा के जरिये युवा प्रतिभाओं में नेतृत्व क्षमता, मानसिक दृढ़ता और आत्म-खोज की भावना विकसित के लिए साहसिक गतिविधियों का अवसर प्रदान करता है।

हॉकी ऐस फाउंडेशन (HAF): एचएएफ एक गैर-लाभकारी संस्था है जो उत्कृष्ट हॉकी विकास पर केंद्रित है। यह जमशेदपुर और भुवनेश्वर में नवल टाटा हॉकी अकादमियों का संचालन करता है और ग्रासरूट से लेकर उच्च-प्रदर्शन कार्यक्रमों तक के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतिभाओं को संवारता है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---