---Advertisement---

अभिषेक कश्यप ने खोला अपने भाई अनुराग कश्यप से जुड़ा रिश्ता, बोले – “अब बात नहीं होती”

By Riya Kumari

Published :

Follow
Abhishek Kashyap

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : अभिनव कश्यप ने अब अपने भाई और मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अभिनव ने बताया कि दोनों एक ही स्कूल और कॉलेज में पढ़े थे और लगभग एक ही समय मुंबई आए थे। हालांकि अब दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई है।

यह भी पढे : अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ का फर्स्ट लुक जारी

अभिनव ने कहा, “ये हमारे बीच का निजी और भावनात्मक मामला है। बहुत लोग नहीं जानते कि हम दोनों ने एक साथ ग्वालियर के बोर्डिंग स्कूल और दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की थी। हम दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री में भी एक साथ सफर शुरू किया था, इसलिए हमारे बीच बहुत गहरा रिश्ता था।”

उन्होंने आगे बताया कि उनके और अनुराग के बीच कई बार झगड़े भी हुए। अभिनव ने कहा, “वो मुझसे बड़े हैं, और जब उन्हें लगता था कि मैंने गलती की है, तो वो मुझे मार भी देते थे। कई बार ऐसा हुआ है, लेकिन मैं उन्हें जवाब नहीं दे सकता था क्योंकि वो मेरे बड़े भाई हैं।”

अभिनव ने यह भी कहा कि अनुराग से जुड़े कई बयान सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पेश किए गए हैं। उन्होंने कहा, “मैंने एक मीम देखा जिसमें लिखा था कि अनुराग ने कहा है कि मुझे मानसिक समस्या है। मुझे नहीं पता उन्होंने सच में ऐसा कहा या नहीं, लेकिन मैं इन बातों से परेशान नहीं होता। आखिर वो मेरे बड़े भाई और मेरे गुरु हैं, जिन्होंने मुझे सब कुछ सिखाया है।”

मजाकिया लहजे में अभिनव ने अंत में कहा, “मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि घर लौट आओ। मां ने अपने पुराने चप्पल और बर्तन तैयार कर लिए हैं। तुम्हारा स्वागत खूब होगा!” फिलहाल, सोशल मीडिया पर अभिनव का यह इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग उनके बयानों पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---