सोशल संवाद / जमशेदपुर : जे ऐस ए लीग के 80वे संस्करण प्रीमियर डिवीज़न का आज का मैच जे आर डी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में फाइनल मुक़ाबला टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के बीच खेला गया जिसमे टाटा मोटर्स की टीम ने धुंआधार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से ये मुक़ाबला अपने नाम किया, और टाटा मोटर्स की तरफ़ से ,रोहित ने 2 गोल किया।

यह भी पढ़े : प्रकाशित खबर का हुआ असर दो महिने से बंद एटीएम हुआ चालू
मैच शुरुवात से ही टाटा मोटर्स ने जबरजस्त प्रदर्शन करते हुए मैच में अपना डबडबा बनाय रखा और अपना जौहर बिखेरा । टाटा मोटर्स बुड़ेशर हाँसदा को बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड मिला। वही रोहित तिग्गा को प्लेयर ऑफ़ दा मैच से पुरस्कृत किया गया ।
इस मौके पे टाटा स्टील के वि पी सीएस डी बी सुंदर रमन, जमशेदपुर एफ सी के सी ई ओ मुकुल चौधरी, टाटा मोटर्स के आशीष सेन अमर प्रताप उपस्थित रहे और सभी को पुरस्कृत किया ।








