सोशल संवाद/जमशेदपुर: Ghatshila Assembly By-Election के लिए प्रचार का अंतिम चरण अब अपने समापन की ओर है। कल यानी 9 नवंबर की शाम 5:00 बजे के बाद पूरे क्षेत्र में चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले किसी भी तरह का सार्वजनिक प्रचार-प्रसार, रैलियां, सभा या जुलूस आयोजित नहीं किए जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2025 Amit Shah का बड़ा बयान: सीमांचल से घुसपैठिए होंगे बाहर, गरीबों को मिलेगी उनकी जमीन
हालांकि, प्रचार थमने के बाद भी प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे। लेकिन इस दौरान किसी भी प्रकार का लाउडस्पीकर, पोस्टर-बैनर या जनसभा का आयोजन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
11 नवंबर को घाटशिला विधानसभा सीट पर मतदान होना है, जिसके लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की निगरानी की जाएगी।
निर्वाचन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि कल शाम 5:00 बजे के बाद किसी भी राजनीतिक दल के बाहरी नेता या कार्यकर्ता को चुनाव क्षेत्र में रुकने की अनुमति नहीं होगी। सभी को अपने-अपने आवासीय क्षेत्रों या जिलों में लौटना होगा।
इसके अलावा, शराबबंदी के नियम भी सख्ती से लागू होंगे। कल शाम 5:00 बजे से मतदान समाप्ति तक क्षेत्र की सभी सरकारी और निजी शराब दुकानें बंद रहेंगी। इस अवधि में शराब की खरीद-बिक्री या वितरण पर पूरी तरह रोक रहेगी।
प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतांत्रिक अधिकार का जिम्मेदारी से प्रयोग करें और भयमुक्त वातावरण में मतदान करें। बताया जा रहा है कि इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला झामुमो, भाजपा और JLKM समर्थित प्रत्याशियों के बीच है। चुनाव के नतीजे मतगणना के बाद जल्द घोषित किए जाएंगे।








