सोशल संवाद/डेस्क: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच ट्रेड को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को अपनी टीम में लाने की कोशिश कर रही है। इसके बदले में चेन्नई ने अपने पूर्व कप्तान Ravindra Jadeja को ऑफर करने की बात कही है। अगर ये सौदा होता है, तो करीब 16 साल बाद जडेजा फिर से राजस्थान की जर्सी में नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पेड़ पर चढ़ने से लेकर एशिया कप टीम तक: शीतल देवी की हिम्मत और हौसले की कहानी
रिपोर्ट के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों की कीमत 18 करोड़ रुपये है, इसलिए यह सौदा काफी संतुलित माना जा रहा है। हालांकि राजस्थान की ओर से यह भी खबरें आ रही हैं कि वे इस डील में दक्षिण अफ्रीका के उभरते खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस को भी शामिल करना चाहते हैं। ब्रेविस इस साल चेन्नई की टीम में शामिल हुए थे और युवा टैलेंट के रूप में काफी चर्चा में हैं।
लेकिन सूत्रों के मुताबिक, CSK इस पर राज़ी नहीं है और उन्होंने साफ कहा है कि जडेजा के अलावा किसी और खिलाड़ी को ट्रेड नहीं किया जाएगा। अब फैसला राजस्थान रॉयल्स के पाले में है कि वे इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं या नहीं।
इतना ही नहीं, खबरें यह भी हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमें भी सैमसन को ट्रेड करने में रुचि दिखा चुकी हैं। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद reportedly पीछे हट गया क्योंकि वे अपने टॉप चार बल्लेबाजों ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन में से किसी को रिलीज नहीं करना चाहते थे।
इसी बीच, लगातार बढ़ती अफवाहों पर CSK ने एक मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में सीईओ कासी विश्वनाथन को यह कहते हुए दिखाया गया कि अगर सोशल मीडिया की अफवाहों पर भरोसा करें तो शायद प्रीति जिंटा के बदले उन्हें पंजाब किंग्स में ट्रेड कर दिया जाए! इस वीडियो के अंत में टीम ने लिखा “ट्रेड से जुड़ी अफवाहें मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती हैं। कृपया आधिकारिक घोषणा तक इंतज़ार करें।”
फैंस इस खबर को लेकर उत्साहित भी हैं और कन्फ्यूज भी। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या वाकई संजू सैमसन पीली जर्सी में नजर आएंगे, या फिर ये सिर्फ एक और आईपीएल अफवाह बनकर रह जाएगी।








