---Advertisement---

20 साल के Samrat Rana बने वर्ल्ड चैंपियन, भारत को एयर पिस्टल में पहला गोल्ड

By Aditi Pandey

Published :

Follow
20 year old Samrat Rana becomes world champion

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: हरियाणा के करनाल के 20 वर्षीय Samrat Rana ने काहिरा में जारी ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया। अपनी पहली ही विश्व चैंपियनशिप और सिर्फ दूसरे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सम्राट ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास बना दिया।

यह भी पढ़ें: Delhi Blast के बाद Eden Gardens पर हाई अलर्ट, IND vs SA टेस्ट से पहले पुलिस सतर्क

Samrat ने चीन को दी कड़ी टक्कर

फ़ाइनल मुकाबले में सम्राट राणा ने 243.7 अंक बनाते हुए चीन के दिग्गज और साल के सर्वश्रेष्ठ शूटर हू काई को 0.3 अंकों से मात दी। हू काई ने इस साल कई इंटरनेशनल गोल्ड मेडल जीते थे, लेकिन सम्राट ने शानदार निशाने से उन्हें पछाड़ दिया। भारत के ही वरुण तोमर ने 221.7 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता, जो इस इवेंट में भारत के लिए दोहरी खुशी लेकर आया।

Samrat बोले “मैंने दबाव नहीं लिया, बस अच्छा खेलना था”

विजय के बाद सम्राट ने बताया कि उन्होंने हर कमजोर शॉट के बाद खुद को शांत रखा। उन्होंने कहा “मुझे पता था कि मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज़ों के साथ खेल रहा हूं, लेकिन मेरा ध्यान सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करने पर था, न कि पदक या विपक्षियों पर।”

पिता का सपना किया पूरा

सम्राट ने 2018 में अपने पिता अशोक राणा के साथ शूटिंग शुरू की थी। उनका कहना है “मेरे पिता खुद शूटर बनना चाहते थे, लेकिन साधनों की कमी के कारण नहीं बन पाए। उन्होंने ही मुझे इस खेल में आने के लिए प्रेरित किया। आज ये मेडल मैं उन्हीं को समर्पित करता हूं।” वो अपने पिता के साथ ही करनाल स्थित घर पर ट्रेनिंग करते हैं।

कोच ने की तारीफ़ “यह प्रदर्शन यादगार रहेगा”

पूर्व कॉमनवेल्थ चैंपियन और अब कोच समरेश जंग ने सम्राट की तारीफ़ करते हुए कहा “इतने दबाव में भी सम्राट ने कमाल का संयम दिखाया। वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक नीचा शॉट भी सब बिगाड़ सकता है, लेकिन सम्राट ने हार नहीं मानी। यह जीत लंबे समय तक याद रखी जाएगी।”

भारत के लिए गौरव का क्षण

यह पहला मौका है जब भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में विश्व चैंपियन मिला है। एक ही इवेंट में दो भारतीय खिलाड़ियों का मेडल जीतना भी देश के शूटिंग इतिहास का स्वर्ण अध्याय बन गया है। सम्राट राणा ने साबित कर दिया कि हौसला और मेहनत हो तो उम्र नहीं, सिर्फ निशाना मायने रखता है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---