सोशल संवाद/डेस्क: Ghatsila by-election नौवें राउंड में झामुमो की बढ़त और मजबूत, भाजपा पीछेकी मतगणना अब नौवें राउंड तक पहुँच चुकी है और नवीनतम आंकड़ों में झामुमो उम्मीदवार सोमेश सोरेन लगातार मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं। ताज़ा रुझानों के अनुसार उन्हें अब तक बड़ी संख्या में वोट मिले हैं और वे करीब 15,692 वोटों की बढ़त पर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Ghatsila by-election: सातवें राउंड में JMM 7762 वोट से आगे, Nota के बढ़े वोट
वहीं भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन अभी भी दूसरे स्थान पर बने हुए हैं और उन्हें अब तक 30,458 वोट मिले हैं।इसी बीच JLKM उम्मीदवार के वोटों में हल्की बढ़ोतरी हुई है और उनका आंकड़ा बढ़कर 7,172 तक पहुंच गया है, हालांकि वे अब भी मुकाबले से काफ़ी पीछे हैं।
इस उपचुनाव में NOTA का आंकड़ा भी बढ़ा है और अब तक 1,326 वोट NOTA के नाम दर्ज किए गए हैं। नौवें दौर के ये रुझान संकेत दे रहे हैं कि घाटशिला में झामुमो बढ़त के साथ मजबूत स्थिति में है, हालांकि अंतिम नतीजों का इंतज़ार जारी है। ताज़ा अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।








