---Advertisement---

SSC CPO SI 2025 Slot Booking शुरू, 21 नवंबर आखिरी तारीख, जल्दी करें वरना मौका हाथ से जाएगा

By Aditi Pandey

Published :

Follow
SSC CPO SI 2025 Slot Booking Open

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आज की बड़ी खबर। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC ने CPO SI परीक्षा 2025 के लिए Slot Booking प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आपने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, तो अब आपको अपने एग्जाम सेंटर, परीक्षा की तारीख और शिफ्ट खुद चुनने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Gas Safety Alert: सर्दी में गैस जमती है, लेकिन ये जुगाड़ न करें छोटा सा कदम बड़ा हादसा बन सकता है

लेकिन ध्यान रखें Slot Booking सिर्फ 21 नवंबर तक ही उपलब्ध है। यानि अगर आपने तय समय में ये प्रक्रिया पूरी नहीं की, तो आपके लिए डिफ़ॉल्ट सेंटर और तारीख अलॉट कर दी जाएगी और फिर बदलाव का कोई विकल्प नहीं रहेगा।

ये भर्ती कब शुरू हुई थी?

SSC CPO SI भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर 2025 को शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तारीख 21 नवंबर 2025 तय की गई थी। अब उम्मीदवारों के लिए Slot Booking सबसे जरूरी स्टेप है, जिसके बाद ही परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होगा।

SSC CPO SI Slot Booking कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in खोलें
  • अब Candidate Login पर क्लिक करें
  • अपना Registration Number, Password और Captcha डालकर लॉगिन करें
  • डैशबोर्ड पर आपको SSC CPO SI 2025 Slot Booking लिंक दिखाई देगा
  • उस पर क्लिक करके उपलब्ध सूची में से अपना Exam City, Date और Shift चुन लें
  • अगर सीट फुल दिखे तो दूसरा शहर या दूसरी तारीख चुननी पड़ेगी।

परीक्षा कब होगी?

SSC की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार, CPO SI 2025 परीक्षा 9 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल SSC की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

कितने पदों पर भर्ती?

इस भर्ती के तहत 3073 पदों पर सब-इंस्पेक्टर की नियुक्ति होने वाली है, और इस वजह से लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। Slot Booking की समय सीमा बहुत कम है। ऐसे में सलाह यही है कि जल्दी लॉगिन करें और अपना स्लॉट बुक कर लें, ताकि आपको अपनी सुविधा वाला शहर और टाइम स्लॉट मिल सके।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---