---Advertisement---

केंद्र सरकार ने गुजरात और महाराष्ट्र में बड़े Rail Project को मंजूरी दी, कनेक्टिविटी होगी मजबूत

By Aditi Pandey

Published :

Follow
central government has approved a major rail project

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: केंद्र सरकार ने देश में Rail Connectivity को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में दो महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। कुल 2,781 करोड़ रुपये की लागत से लागू होने वाली इन परियोजनाओं से गुजरात और महाराष्ट्र के लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा।

 यह भी पढ़ें: मार्च तक पूरे हाे जाएंगे Municipal Elections, तिथि तय करने को ले चुनाव आयोग लेगा फैसला

गुजरात में Rail लाइन डबल होगी

देवभूमि द्वारका–कानालुस रेल मार्ग के दोहरीकरण को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना से द्वारकाधीश मंदिर तक पहुंचना आसान होगा और कोयला, नमक और सीमेंट जैसी सामग्री की ढुलाई भी सुगम होगी। सरकार का अनुमान है कि इससे लगभग 18 मिलियन टन अतिरिक्त माल ढुलाई क्षमता बढ़ेगी।

मुंबई उपनगरीय नेटवर्क को बढ़ावा

मुंबई महानगर क्षेत्र में बदलापुर से कर्जत के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाई जाएगी। यह प्रोजेक्ट मुंबई लोकल की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ दक्षिण भारत की कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगा, जिससे यात्रियों की भीड़ कम होने की उम्मीद है।

पुणे मेट्रो का विस्तार

कैबिनेट ने पुणे मेट्रो परियोजना के फेज-2 को भी मंजूरी दे दी है। इस चरण में दो नई लाइनों

  • लाइन 4: खराड़ी–हडपसर–स्वरगेट–खड़कवासला
  • लाइन 4A: नल स्टॉप–वारजे–माणिक बाग
    जोड़ी जाएंगी।

यह फैसला शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को अधिक सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।इन नई परियोजनाओं से पर्यटन, स्थानीय सफर और लॉजिस्टिक्स को बड़ा लाभ होने की उम्मीद है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---