---Advertisement---

अब घर बैठे बनेगा Driving License! झारखंड में ऑनलाइन टेस्ट सिस्टम लागू

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Now Driving License can be made from home

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: झारखंड परिवहन विभाग ने Driving License प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए इसे पूरी तरह डिजिटल कर दिया है। अब आवेदकों को लाइसेंस बनवाने के लिए RTO कार्यालय या टेस्ट सेंटर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। विभाग ने नया स्मार्ट सिस्टम लागू किया है, जिसके तहत आवेदक घर बैठे ही मोबाइल ऐप या पोर्टल के जरिए टेस्ट देकर लाइसेंस प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Monthly Crime Conference एसएसपी ने ड्रग्स तस्करी, अवैध हथियार व लंबित कांडों पर सख्त कार्रवाई के दिये निर्देश

नए सिस्टम में ऑनलाइन टेस्ट के तुरंत बाद ही परिणाम मिल जाएगा। यह प्रक्रिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और फेस रिकॉग्निशन तकनीक पर आधारित होगी, जिससे टेस्ट पूरी तरह पारदर्शी होगा और दलालों की भूमिका खत्म हो जाएगी। जो आवेदक टेस्ट में फेल होंगे, वे दोबारा प्रयास कर सकेंगे।

परिवहन विभाग का कहना है कि इस डिजिटल प्रक्रिया से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी, खासकर उन लोगों को जिन्हें पहले लाइसेंस के लिए कई बार कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे।

आवेदन प्रक्रिया

  • परिवहन विभाग की वेबसाइट या ऐप पर रजिस्ट्रेशन करें
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • घर बैठे ऑनलाइन टेस्ट दें
  • टेस्ट पास होते ही आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। जरूरत पड़ने पर कॉमन सर्विस सेंटर और साइबर कैफ़े से भी टेस्ट दिया जा सकेगा। विभाग ने आवेदकों को सलाह दी है कि आवेदन के दौरान सभी जानकारी सही तरीके से दर्ज करें, क्योंकि गलत विवरण मिलने पर आवेदन रद्द किया जा सकता है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---