सोशल संवाद/डेस्क : सोने-चांदी के दाम में आज यानी 4 दिसंबर को गिरावट है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 459 रुपए सस्ता होकर 1,27,755 रुपए पर आ गया है।

यह भी पढे : UPPSC ने जारी किया टेक्निकल लेक्चरर भर्ती नोटिफिकेशन, 513 पदों पर आवेदन शुरू
इससे पहले सोना 1,28,214 रुपए का था। वहीं, चांदी का दाम 2,477 रुपए गिरकर 1,75,713 रुपए हो गया है। इससे पहले चांदी की कीमत 1,78,190 रुपए प्रति किलोग्राम थी।
अलग-अलग शहरों में रेट्स अलग क्यों होते हैं? IBJA की सोने की कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता इसलिए अलग-अलग शहरों के रेट्स अलग-अलग होते हैं। पंजाब नेशनल बैंक समेत कई बैंक गोल्ड लोन रेट तय करने के लिए इन कीमतों का इस्तेमाल करते हैं।








