---Advertisement---

जमशेदपुर पूर्वी को बड़ी सौगात: भुइयांडीह भिलाई पहाड़ी फोर लेन सड़क व पुल का काम 10 दिन में शुरू

By Muskan Thakur

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण अधोसंरचनात्मक परियोजना को स्वीकृति मिल गई है। भुईयांडीह लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी (एनएच-33) तक फोर लेन सड़क तथा स्वर्णरेखा नदी पर फोर लेन पुल निर्माण की महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी प्रदान की गई है। इस परियोजना की कुल लागत ₹39,91,72,857.53 निर्धारित की गई है, जो 2024-25 के 11 SBD के अंतर्गत स्वीकृत है। योजना के तहत 242 मीटर लंबे पुल का निर्माण होगा, जबकि पहुँच पथ की 3.453 किलोमीटर लंबाई तय की गई है।

ये भी पढे : Jharkhand में कंपकंपी शुरू, 8 डिग्री तक गिरा पारा

पूरी परियोजना की कुल लंबाई 3.695 किलोमीटर होगी, जिसके पूर्ण होने पर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था मजबूत होगी और लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। इस योजना को गति देने के उद्देश्य से मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने एग्रिको स्थित अपने आवासीय कार्यालय में जमशेदपुर पथ प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता सह कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने योजना में हो रही देरी पर आपत्ति जताई और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।

योजना को लेकर विधायक पूर्णिमा साहू ने झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग के सचिव से भी फ़ोन पर वार्ता की और योजना के संबंध में कई आवश्यक चर्चा की।इस दौरान अधीक्षण अभियंता दीपक सहाय ने विधायक पूर्णिमा साहू को आश्वस्त किया कि अगामी दस दिनों के भीतर उनकी मौजूदगी में इस योजना का विधिवत शुभारंभ कर दिया जाएगा।विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी और भारी वाहनों का प्रवेश और निकास भी शहर के बाहर से संभव हो सकेगा, जिससे शहर की ट्रैफिक भार में भी कमी आएगी।

उन्होंने कहा कि पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और प्रत्येक स्वीकृत परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर निगरानी कर रही हैं।ज्ञात हो कि विधायक पूर्णिमा साहू ने इस योजना को लेकर गत विधानसभा सत्र में जोरदार तरीके से उठाया था। इसके साथ ही, वे झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग के सचिव से भी लगातार वार्ता करती रही हैं और प्रत्येक चरण की प्रगति पर स्वयं निगरानी कर रही थीं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---