सोशल संवाद / बड़बिल ( रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : बड़बिल तहसील के निकट झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र बड़ा जामदा के मुख्य सड़क, जो बड़ा जामदा से बड़बिल की ओर जाती है, पर यह हादसा हुआ। उक्त सड़क पर तेज गति से आ रहे हाईवा (OD09G-3210) ने एक बाइक को टक्कर मारी। इस टक्कर में बाइक हाईवा के नीचे आ गई। हादसे में बाइक चालक का एक पैर टूट गया।
यह भी पढ़े : JP movement से नई राजनीतिक चेतना का सूत्रपात हुआः सरयू राय
स्थानीय लोगों की सहायता से गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को टेंपो के माध्यम से नोवामुंडी अस्पताल भेजा गया। प्राप्त सूचना के अनुसार, बाइक चालक किरीबूरू क्षेत्र का निवासी बताया गया है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बड़ा जामदा पुलिस चौकी मात्र 50 मीटर की दूरी पर होने के बावजूद पुलिस प्रशासन को मौके पर पहुंचने में आधा घंटा लग गया।








