सोशल संवाद / जमशेदपुर : गोराई (तेली) कुलु समाज कल्याण समिति जमशेदपुर झारखंड के द्वारा गोराई तेली समाज के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हमारे गोराई तेली समाज के संस्थापकों के याद में जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का कार्यक्रम किया गया जिसमें 165 महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया ।
यह भी पढ़े : जरूरतमंदों तक सेवा का संकल्प, हर हर महादेव सेवा संघ 24 वर्षों से कर रही कंबल सेवा
इस कार्यक्रम का उद्घाटन जमशेदपुर पुर्वी के विधायक पुर्णीमा साहू, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी भरत सिंह, पुर्वी लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि, ब्लड बैंक के चैयरमेन नालीनी रामामूर्ति के द्वारा दिप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस नेक कार्य में हमारे गोराई तेली समाज के सभी पदाधिकारीगण एवं सक्रिय सदस्यों ने तन-मन-धन से अपना योगदान और साथ दिया।