सोशल संवाद / जमशेदपुर : स्वः अनीता सिंह के स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक जमशेदपुर में आयोजित किया गया। आयोजक समिति के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में खासकर नौजवानों की संख्या अधिक रही, रक्तदान शिबिर समाप्त होने तक कुल 60 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
यह भी पढ़े : सांसद महतो की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक, योजनाओं की समीक्षा व निर्देश जारी
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे जी एवं पूर्व विधायक कुणाल सारंगी जी उपस्थित रहे, दोनों उपस्थित अतिथियों ने स्वः अनीता सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजक सूरज सिंह एवं शुभम सिंह सदस्य सन्नी सिंह , प्रभाकर उपाध्याय ,विनीत सिंह एवं गणेश मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही।