---Advertisement---

Kantara  के फैंस के लिए एक तोहफा  Kantara chapter1 का पोस्टर आउट , जाने किस दिन रिलीज होगी फिल्म

By Riya Kumari

Published :

Follow
A gift for Kantara fans, Kantara chapter 1 poster is out

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क :  7 जुलाई को ऋषभ शेट्टी के 41वां जन्मदिन के मोके पर उनकी आने वाली  फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का पोस्टर जारी किया गया है। जिसमे में ऋषभ का अब तक का सबसे धमाकेदार लुक सामने आया है। ऋषभ एक्टिंग के साथ इस फिल्म को निर्देशन भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : ‘रामायणम्’ में अरुण गोविल के दशरथ बनने पर दीपिका चिखलिया ने जताई हैरानी

कांतारा का प्रीक्वल है कांतारा चैप्टर 1

साल 2022 मे धमाल मचा चुकी फिल्म कांतारा (Kantara) अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है। 8.2 रेटिंग पाने वाली इस थ्रिलर मूवी का चैप्टर 1 आने का फैंस को कबसे इंतजार था अब जा कर वो खत्म होने वाला है, तीन साल बाद प्रीक्वल आ रहा है। फिलहाल तो फिल्म की घोषणा पहले ही कर दी गई थी, लेकिन अब ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) का लुक भी रिवील कर दी गई है।

आपको बता दे ऋषभ शेट्टी कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता एक एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। कांतारा के बाद सिनेमा मे लोग उन्हे जानने लगे । साथ ही इसका निर्देशन भी किया था। अब वह कांतारा का प्रीक्वल लेकर आ रहे हैं जिसका टाइटल नेम कांतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) है।

ऋषभ के बर्थडे पर कांतारा चैप्टर 1 का पोस्टर जारी

पिछले साल नवंबर में ऋषभ शेट्टी का कांतारा चैप्टर 1 से पोस्टर जारी किया गया था। पर इस पोस्टर मे उनका फ्रंट नहीं जारी की गया था , लेकिन इस बार उनका पोस्टर आया है जिसमें अभिनेता दमदार अवतार में दिखाई दे रहे हैं।

कैसा है उनका लुक

पोस्टर में ऋषभ शेट्टी का लुक इंटेंस है। धधकती आग के बीच एक हाथ में कुल्हाड़ी और दूसरे हाथ में कवच लेकर ऋषभ खुद को भाले से बचाते और युद्ध करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “जहां लेजेंड्स जन्म लेते हैं और जंगली जानवरों की दहाड़ गूंजती है।”उनका ये पोस्टर देख लोगों के बीच फिल्म को लेकर बेताबी और बढ़ गई है।

कब रिलीज होगी कांतारा चैप्टर 1?

कांतारा चैप्टर 1 देखने के लिए आपको अभी तीन महीने और इंतजार करना होगा। यह फिल्म गांधी जयंती के सुभावसार यानी 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की कहानी पंजुरली और गुलिगा देवताओं की उत्पत्ति और उनके बीच के संबंधों पर आधारित होगी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment