---Advertisement---

महान गीतकार संतोष आनंद के सम्मान में ‘साज़ और आवाज़’ द्वारा भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया गया

By Riya Kumari

Published :

Follow
A grand musical evening was organized by 'Saaz aur Awaaz' in honor of the great lyricist Santosh Anand

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / नई दिल्ली : भारतीय फिल्म जगत के वरिष्ठ और प्रख्यात गीतकार संतोष आनंद के सम्मान में एक विशेष संगीत संध्या का आयोजन किया गया। यह भावपूर्ण कार्यक्रम प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संस्था ‘साज़ और आवाज़’ द्वारा 27 जून 2025 को कात्यायनी ऑडिटोरियम, मयूर विहार फेज़-1, नई दिल्ली में आयोजित किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 5 किया गया! जिसमे ईश्वर सिंह, मदन लाल यादव, दिनेश आर्य, भवानी एस कोठारी, रवि जोशी, मनोज कुमार, गिरीश कुमार सिंह, नवीन, मीनाक्षी, गीतिका, निधि, लीना, अर्चना, केनिशा जैसे कलाकारो ने भाग लिया

यह भी पढ़े : सोनारी में जेएनएसी के अस्थायी डिपो का सरयू राय ने किया औचक निरीक्षण, रजिस्टर गायब, मुंशी के खिलाफ शिकायत

यह कार्यक्रम भारतीय फिल्म उद्योग के महान गीतकार संतोष आनंद जी के अमूल्य योगदान को समर्पित है, जिन्होंने “एक प्यार का नगमा है”, “मैं ना भूलूंगा”, “मैं हूं प्रेम रोग” जैसे अमर गीत रचे हैं। वे हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम युग के प्रतिनिधि रचनाकारों में शुमार किए जाते हैं।इस अवसर पर संतोष आनंद को जीवन उपलब्धि सम्मान से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि (Chief Guest) रोहित मेहरौलिया, जो इस आयोजन की गरिमा को और भी बढ़ाएं

कार्यक्रम में संतोष आनंद जी के लोकप्रिय गीतों की संगीतमय प्रस्तुतियाँ की गई, जिन्हें विभिन्न कलाकार मंच पर सजीव किया। यह आयोजन उन सभी संगीतप्रेमियों के लिए एक अनुपम अवसर रहा जो भारतीय फिल्मी गीतों की भावात्मकता और साहित्यिक गहराई को महसूस कराया

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment