November 9, 2024 11:58 am
advertisement

उदय सिंह अखाड़ा भुईयाडीह का निकलेगा भव्य शोभा यात्रा

advertising

सोशल संवाद/जमशेदपुर : श्री श्री शिव हनुमान मंदिर “उदय सिंह अखाड़ा” नीतिबाग कॉलोनी, भुईयांडीह में मंदिर प्रांगण में रामनवमी के संदर्भ में बैठक किया गया, जिसमें जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी समिति के संरक्षक – प्रमोद तिवारी, अध्यक्ष – अरुण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष – नितिन द्विवेदी, उपाध्यक्ष – विजय तिवारी, सचिव – धर्मेंद्र जी एवं गुलजार सिंह उपस्थित हुए। उदय सिंह अखाड़ा समिति के अध्यक्ष विवेक सिंह ने जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी समिति के सदस्यों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं साथ ही एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा। जिसमें अखाड़ा के लाईसेंस एवं रामनवमी विसर्जन रूट के विषय पर एवं अखाड़ा समिति ने रामनवमी पूजा बड़े धूमधाम एवं शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन स-समय करने का भी निर्णय लिया गया।

जिसमें अखाड़ा समिति के सदस्यगण दीपक मजूमदार, मोहित सिंह, राहुल सिंह, सुभोदीप बोस, अनूप कुमार, विकास कुमार, संतोष कुमार, शुभम कुमार, सौरभ सिंह, बादल सिंह, सूरज यादव, शेखर सिंह, कन्हाई गोराई, चंदन सिंह, मनीष कुमार, संदीप कुमार, अविनाश शर्मा, शुभम सिंह, संजय, अमित, नीतीश कुमार, सन्नी गोराई, राजकुमार शर्मा, रंजन सिंह, अश्विनी सिंह, संतम सिंह, आकाश गोस्वामी, शुभम रजक, उमेश शर्मा, सुनील यादव, शेखर निगम, सौरव शर्मा, अजय नामता, आशीष, अखिलेश, आशीष कुमार दास, दीपक, उपेंद्र, सत्यम ओझा, सुभाष दास, आकाश सिंह, हर्षित शर्मा, राहुल कुमार आदि उपस्थित।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल क्या घी खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है ये हैं मलेरिया के लक्षण Ice Bath लेने के फायदे कितने मिनट तक उबालनी चाहिए चाय पन्ना पहनने के लाभ