December 4, 2024 1:51 am

गठबंधन के सभी दलों की हुई सामूहिक बैठक, सबने सयुंक्त रुप से लिया बन्ना गुप्ता को जिताने का संकल्प

गठबंधन के सभी दलों की हुई सामूहिक बैठक

सोशल संवाद / जमशेदपुर : गठबंधन धर्म निभाते हुए इंडिया के सभी दलों के पदाधिकारियों ने कदमा में सयुंक्त बैठक की. प्रदेश कांग्रेस महासचिव विजय खां ने कहा कि सरयू राय पिछले पांच वर्षों में कई बार दल बदल चुके हैं. बार बार वे क्षेत्र बदल लेते हैं. इसका मतलब ना तो उनकी आस्था दल के साथ है और ना ही वे किसी क्षेत्र के हितैषी हैं.

यह भी पढ़े : सोनारी की महिलाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता फतेह चन्द्र टूडु ने हेमंत विश्व सरमा से प्रश्न किया कि सरयू राय तो वर्ष 2019 में भाजपा से 6 वर्ष के लिए निष्कासित हो चुके थे. क्या उनका निष्कासन रद्द किया जा चुका है? यदि नहीं, तो इसका अर्थ यह हुआ कि आज भी सरयू राय भाजपा से निष्कासित हैं. इसीलिए वे इस चुनाव की आड़ में भाजपाइयों को जदयू में शामिल करवा रहे हैं. भाजपा के लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलवा रहे हैं. ताकि भाजपा को नेस्तनाबूद और कमजोर कर सके.

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष सुभाष यादव, झामुमो के कदमा प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत सोरेन, सीपीआई जिला सचिव अम्बुज ठाकुर, सीपीआईएम के वरीय नेता जे पी सिंह , सीपीआई माले के नेता ओम प्रकाश सिंह, कांग्रेस से जम्मी भास्कर, रामेश्वर पासवान, खगेन चन्द्र महतो,  ब्रजेन्द्र जी,  संजय आज़ाद एवं इंडिया गठबंधन के अन्य कई नेता बैठक में शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में कहा कि गठबंधन के सयुंक्त प्रत्याशी बन्ना गुप्ता की जीत सुनिश्चित है. इसे और पुख्ता करने के लिए गठबंधन के सभी दलों के नेता पूरी मजबूती के साथ काम करेंगे. बन्ना गुप्ता ने अपील की कि सभी दलों के नेता एवं कार्यकर्त्ता अधिक से अधिक संख्या में नामांकन में भाग लें.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल