---Advertisement---

सोनारी कुम्हारपाड़ा मस्जिद से मोहर्रम का विशाल और शांतिपूर्ण जुलूस संपन्न

By Riya Kumari

Published :

Follow
A huge and peaceful procession of Moharram concluded from Sonari Kumharpada Mosque

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनारी कुम्हारपाड़ा मस्जिद से मोहर्रम की जुलूस विशाल और शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया।मोहर्रम जुलूस एक महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम है,जो मुस्लिम समुदाय में मनाया जाता है।यह दिन इमाम हुसैन की शहादत को याद करने के लिए होता है। जुलूस में ज्यादातर लोग नए वस्त्र पहनकर शामिल होते हैं और शांति की भावना के साथ चलते हैं।इसमें धर्म के गीत गाए जाते हैं और इमाम हुसैन की महानता का बखान किया जाता है।

यह भी पढ़े : श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) का प्रथम जीर्णोद्धार वार्षिकोत्सव आज, शाम में भोग-प्रसाद का वितरण

यह जुलूस मोहब्बत और एकता का प्रतीक है।सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू  के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर शाम से ही सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य गण मौजूद रहकर जुलूस को सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने में सफल रहे। मोहर्रम जुलूस की अध्यक्षता सोनारी थाना शांति समिति के वरीय सदस्य मोहम्मद आजाद और अन्य गण्यमान्य लोगों के देखरेख में हुया।सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्जी, डी बोस, मोहम्मद ताहिर वली उद्दीन मोहम्मद अख्तर  संतोष जैन अनिल सिंह गौतम बॉस सरिता लाल और नारायण प्रसाद ने मोहर्रम जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने मे अहम भूमिका निभाया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment