सोशल संवाद / डेस्क : प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेला क्षेत्र में टेंटों में भीषण आग लग गई. यह आग झूंसी क्षेत्र में उदासीन कैंप के पास गीताप्रेस के शिविर में लगी है. आग से एक के बाद एक लगभग 200 से ज्यादा टेंट जलकर राख हो गए. टेंट में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया. इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग की सूचना पर फायर बिग्रेड की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि शिविर में रखे कई सिलेंडर ब्लास्ट कर गए हैं.वही ये भी बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के वजह से आग लगी. मौके पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी पहुंच गए हैं. फिलहाल किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़े : सरयू राय ने कुंभनगरी के लिए बस रवाना किया
आपको बता दे आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही CM योगी हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था. आग लगने के बाद मेला अधिकारी विजय किरन भी मौके पर पहुंच गए. साथ ही कई आला अधिकारी भी पहुंच गए. एनडीआरएफ (NDFR) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया.
आग लगने से महाकुंभ में चारों ओर धुएं का गुबार छा गया था. सीएम योगी ने महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. वहीं, मुख्यमंत्री ने आग में झुलसे लोगों को समुचित उपचार के निर्देश जारी किए हैं. डीएम ने कहा कि किसी अखाड़े में आग नहीं लगी है. कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने की वजहों पर जांच की जा रही है.
सोशल संवाद / डेस्क : हम सभी कभी न कभी किसी न किसी कारण से…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आज दिनांक १९/०१/२०२५ रविवार को जमशेदपुर महानगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : कुशल भारत समूह की अगुवाई में कुशल एजुकेशनल फाउंडेशन के…
सोशल संवाद / आदित्यपुर : झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी के…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने रानी एडवेंचर एंड…
सोशल संवाद / डेस्क : BCCI यानि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय खिलाड़ियों के…