---Advertisement---

बिष्टुपुर श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के पीछे मिथिला के सभी संस्थाओं सदस्य एवं मैथिल वसियों की की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता आकाश चंद्र मिश्रा ने किया

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : बिष्टुपुर श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के पीछे मिथिला के सभी संस्थाओं सदस्य एवं मैथिल वसियों की की बैठक हुई। यह बैठक आकाश चंद्र मिश्रा जी की अध्यक्षता में हुआ। ज्ञात हो कि मिथिला निवासियों की पहली बैठक बागबेड़ा विद्यापति परिषद में हुआ था जिसमे निम्नलिखित विषय पर सहमति हुई थी।

1) टाटा जयनगर वाया दरभंगा ट्रेन नहीं तो सांसद को वोट नहीं ।

2) मिथिला वसियों के सभी संस्थाओं जैसे मिथिला सांस्कृतिक परिषद, लक्ष्मीनाथ गोस्वामी संस्था, अंतर्रास्त्रीय मिथिला परिषद, ललित नारायण संस्था आदि से संपर्क कर समन्वय या संघर्ष समिति के माध्यम से अपने आगे का मार्ग प्रशस्त करना।

3) सभी संस्थाओं के साथ अगली बैठक दिनांक 5 मार्च दिन मंगलवार को संध्या 5 बजे स्थान विद्यापति परिषद में करने पर सहमति बनी।

4) समन्वय या संघर्ष समिति बनने के उपरांत जमशेदपुर के बाँकी जगहों पर “ट्रेन नहीं तो सांसद को वोट नहीं”कार्यक्रम चलाया जाएगा।

5) जब तक ट्रेन नहीं तब तक विद्यापति परिषद बागबेड़ा के कार्यक्रम में सांसद महोदय एवं विधायक महोदय को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।

संज्ञान हो कि 22 सितंबर 2023 को भारतीय रेलवे द्वारा टाटा से जयनगर वाया दरभंगा ट्रेन परिचालन की घोषणा हुई थी। जिसमे ट्रेन परिचालन का दिन एवं समय सब अंकित था। लेकिन उसके उपरांत कई ट्रेन ( जैसे टाटा बक्सर और टाटा आरा) की घोषणा हुई पर टाटा जयनगर ट्रेन के परिचालन संबंधित विषय पर कोई चर्चा नहीं है। जिसपर पिछले कई दिनों से जमशेदपुर और आसपास के छेत्र के मिथिलावासी(जिनकी संख्या लगभग दो लाख से ज़ादा है) निराश है और भड़के हुए हैं। उनका मानना है कि पिछले 20 25 सालों से हमारी ट्रेन की माँग पर किसी सांसद ने धयान नहीं दिया है। जबकि मिथिला के हर कार्यक्रम में सांसद और विधायकों को आमंत्रित किया गया उनको सम्मान दिया गया और ट्रेन संबंधित माँग भी उनके समक्ष रखी गई। ख़ासकर पूर्वी सिंहभूम के सांसद ने  पूरा भरोसा दिलाया था कि इस साल मिथिला बासियों को टाटा जयनगर ट्रेन की सौग़ात ज़रूरत मिलेगी।

बैठक में निम्नलिखित विषय पर सहमति बनी –

1) “ट्रेन नहीं तो सांसद को वोट नहीं” कार्यक्रम की तीसरी बैठक कदमा स्थित रंकिणी मंदिर में होगा।

2) इस विषय पर सहमति बनी कि हर बैठक में स्थानीय मिथिली वसियों से हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा।

3) यह निर्णय हुआ कि दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर से संपर्क कर उनको is माँग से अवगत कराया जायेगा।

धन्यवाद ज्ञापन विद्यापति परिषद के  अखिलेश झा ने किया।

बैठक में निम्नलिखित लोग उपस्थित थे। अनूप मिश्रा, आकाश मिश्रा, बिनोद झाँ, अखिलेश झा, अशोक मिश्रा, निलेश झाँ,  चंद्रशेखर मिश्रा, देवेंद्र झा, विजय चंद्र झा, अभिषेक मिश्रा, नवनीत मिश्रा, अरविंद कुमार, मनीष कुमार, एस के मिश्रा, अमरेन्द्र नारायण झा, भारत झा, अनिल झा, प्रदीप झा, आदित्य झा, किशोरी मिश्रा, बसंत कुमार मिश्र, महेश चंद्र झा, रीता झा, चंदा मिश्रा, विमला मिश्रा, माला चौधरी, डॉ कृष्ण मुरारी झा, शशि भूषण ठाकुर, राज कुमार ठाकुर, सबिता झा, रानी ठाकुर, प्रकाश कुमार, कन्हैया मिश्रा आदि।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment