---Advertisement---

ग्राम मुंडा साधु पोड़िया के नेतृत्व में ईचा खरकाई बांध विरोधी संघ का बैठक आयोजित, एक सुर में बोले डैम बनने नहीं देंगे

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
ग्राम मुंडा साधु पोड़िया के नेतृत्व में ईचा खरकाई बांध विरोधी संघ का बैठक

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / सरायकेला : ज़िला के राजनगर प्रखंड अंतर्गत कुजू पंचायत के सारज़ोमडीह गाँव में ग्राम मुंडा साधु पोड़िया के नेतृत्व में ईचा खरकाई बांध बिरोधी संघ के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ईचा डैम प्रभावित 87 गाँव के ग्रामीण जुटे सभी ने एक सुर में मंत्री चंपई सोरेन, निरल पूर्ति और मंत्री दीपक बिरुआ के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलन्द की।

यह भी पढ़े : जोड़ा प्रेस क्लब के तत्वावधान मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित की गई

87 ग्रामवासियों का एक ही नारा चंपई, निरल, दीपक हटाओ, इचा डैम बनने से बचाव- उदय बंकिरा

मौक़े पर मौजूद JBKSS केंद्रीय संगठन मंत्री उदय बंकिरा ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में सभी ग्रामीण एकजुट होकर झामुमो के विरोध में मतदान करेंगे, क्योंकि इन तीनों ने यहाँ के भोले-भाले जनता को ठगा है, यहाँ के विधायक सह मंत्री चंपई सोरेन आदिवासी समुदाय से आते है लेकिन उनके छेत्र में आदिवासी मर रहे है, डैम डूबी छेत्र होने की वजह से यहाँ सरकार की कोई सुविधा नहीं पहुँचती। चुनाव से पहले

मंत्री चंपई सोरेन ने वादा किया था ईचा डैम नहीं बनेगा लेकिन अब अपने वादे से मुकर कर बोलते है की डैम बनेगा लेकिन उसका स्वरूप छोटा होगा। आख़िर कब तक ये लोग डैम के नाम से यहाँ के जनता को ठगते रहेंगे और वोट लेते रहेंगे।

मंत्री चंपई सोरेन स्थानीय एवं जनजातीय भाषा को लेकर शिक्षक की बहाली करने की बात कहे लेकिन पूर्वी सिंहभूम में 18 शिक्षक जनजातीय भाषा की बहाली की गई वही 81  बाहरी भाषा की बहाली की गई, क्या हमारे बच्चों को अपने मातृ भाषा में पढ़ाई करने का भी अधिकार नहीं है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment