December 6, 2024 4:59 am

ऑल झारखंड तेलुगू समाजम की कार्यकारिणी समिति की एक बैठक केंद्रीय कार्यालय में अध्यक्ष वाई ईश्वर राव के नेतृत्व में हुई संपन्न

सोशल संवाद/डेस्क : ऑल झारखंड तेलुगू समाजम की कार्यकारिणी समिति की एक बैठक केंद्रीय कार्यालय में अध्यक्ष वाई  ईश्वर राव के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए वाई  ईश्वर राव ने सबसे पहले जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और प्रबंधन में सुधार लाने हेतु विशेष पहल की गई है।

इस पहल के तहत शहर के नागरिकों से ट्रैफिक व्यवस्था और प्रबंधन को लेकर सुझाव आमंत्रित किए जाने पर ऑल झारखंड तेलुगू समाजम आर से बधाई दी, और प्रभात खबर के प्रधान संपादक को धमकी देने खबर पर गहरा दुःख प्रकट किया गया, और कहा टाटा से एर्नाकुलम चलने वाली ट्रेन जो 1 जनवरी से चलने वाली थी फिर उसे आगे बढाकर 4 जनवरी किया गया था अब किसी कारणवश उसे स्थगित कर दिया गया जिससे तेलुगु समुदाय में काफी रोष है क्योंकि आंध्रा जाने के लिए तेलुगुवासियों को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है खाशकर वेल्लोर जाने वाले मरीजों को बहुत तक लिप हो रहा है, उन्होंने कहा  बहुत जल्द सभी तेलुगू समाज के प्रतिनिधि दिल्ली जाकर रेलवे मंत्री को ज्ञापन सौपकर एक बार फिर से  टाटा एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन चलने का अनुरोध करेंगे.

महासचिव एल नागेश्वर राव ने कहा तेलुगु समुदाय के महापर्व मकर संक्रांति के उपलक्ष पर हर वर्ष के भांति  इस वर्ष भी कंबल और चावल का वितरण किया जाएगा. बैठक को उपाध्यक्ष  चंद्रशेखर राव, जानकी राम, कमल कुमार, यस  प्रसाद राव, यम  ईश्वर राव, शेखर राव, यम बी सुब्रमयम ,यम जगदीश राव,काली राव, प्रलाद राव,नागेश चौधरी , जोगेन्दर राव, जी.टी.रेड्डी ,उमा शंकर वेंकट राव , वासुदेव राव ,संबोधित किया.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल