सोशल संवाद / बड़बिल : बड़बिल तहसील के बोलानी टाउनशिप स्थित विष्णु मंदिर के प्रागंण मे आगामी देवस्नान पुर्णिमा एवं रथ यात्रा धामिर्क उत्सव की तैयारी को लेकर एक बैठक संपन्न हुई।प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी विष्णु मंदिर मे देव स्थान पुर्णिमा एवं रथ यात्रा हर्षोल्लास पूर्वक तथा बेहतर ढ़ग से मनाया जाऐगा।
यह भी पढ़े : HEMANT SOREN ने झारखंड के पहले मिल्क पाउडर प्लांट की रखी आधारशिला
इस विषय को लेकर विष्णु मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए।इस बैठक मे तैयारी कमिटि के अध्यक्ष -संजय कुमार देव ,महासचिव – सरोज कु.महापात्रो, कोषाध्यक्ष -विजय कुमार जेना सहित कमिटि के कार्यकर्ता हरीबंधू साहु ,दीपक साहू,देवाशिष बेहरा, ऋषि बारिक,रूपक दास,प्रदीप स्वाई,प्रदीप द्विवेदी,दीपक सेठी,बी के करो,आदि के साथ लक्ष्मी मंडप कमिटी के महाजन चौधरी, श्रीनिवास पंडा मुख्य रूप से उपस्थित थे।