September 8, 2024 7:46 am
Search
Close this search box.

सोनारी निर्मल नगर और रूप नगर के स्थानीय लोगों के द्वारा जनसमस्याओं को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

सोनारी निर्मल नगर और रूप नगर के स्थानीय लोगों के द्वारा जनसमस्याओं को लेकर बैठक

सोशल संवाद / जमशेदपुर : सोनारी निर्मल नगर और रूप नगर के स्थानीय लोगों के द्वारा जनसमस्याओं को लेकर एक बैठक सोनारी रूपनगर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया । इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह शामिल होकर उनकी समस्याओं को सुनकर लोगों को आस्वस्त किया की जल्द ही जुस्को प्रबंधन से वार्ता कर समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। लोगों ने बताया कि वे लोग लंबे समय से यहां रह रहे हैं और पहले यहां जुस्को के द्वारा कई स्थानों पर सार्वजनिक नल की सुविधा दी गई थी मगर विगत कुछ सालों में सारे नल बंद कर दिए गए। जुस्को के द्वारा लोगों को कहा गया था कि हर घर तक पाइपलाइन के जरिए पानी का कनेक्शन दिया जाएगा मगर अब हम जब भी जुस्को कार्यालय जाते हैं तो हमे 15 से 20 हजार रूपये जमा करने को कहा जाता हैं।

यह भी पढ़े : साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए फरियादियों से मिले उपायुक्त,प्राप्त शिकायतों पर जांचोपरांत यथोचित कार्रवाई का मिला आश्वासन

जब हम उनसे गुहार लगाते हैं कि इतनी बड़ी राशि हमलोग कहां से देंगे तो साफ कहा जाता है कि यह सरकार का आदेश है पैसा ज़मा नहीं करोगे तो पानी नहीं मिलेगा। उनकी बातों को सुनकर नीरज सिंह ने कहा की हम जुस्को प्रबंधन से आग्रह करेंगे कि बस्तियों में निःशुल्क या फिर न्यूनतम दर पर सभी घरों में पानी का कनेक्शन दिया जाए। ऐसा नहीं करने पर हम आंदोलन की रूप-रेखा तैयार कर जल्दी ही अपने हक के लिए सड़क पर उतर कर जुस्को और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

नीरज सिंह ने कहा कि पानी, बिजली, सड़क समेत मूलभूत सुविधा हम सभी लोगों का हक है । इन मूलभूत सुविधाओं से हमे कोई वंचित नहीं रख सकता। जुस्को प्रबंध और झारखंड सरकार लोगों को उनके मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर रही है जो सरासर गलत है । इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष चुन्नू भूमिज, अशोक सिंह, ललन साहू, विनोद रजाक, नीलू देवी, बिंदु देवी, उमा साहू, उमा शर्मा समेत स्थानीय लोग उपस्थिती रहे ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी