सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल थाना क्षेत्र के कलिंगा निकट मुख्य मार्ग पर एक पैदल चल रहे राहगीर को तेज गति से आ रहे हाईवा ने धक्का मार दिया है । हाईवा से कुचले जाने से राहगीर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। प्राप्त सुचना के अनुसार शनिवार दिन के लगभग 2 से 3 बजे के आसपास मे नो इंट्री खुलने के बाद एक हाईवा OD14W-3562 तेज गति से बड़बिल से बोलानी की ओर जा रही थी। सड़क किनारे एक राहगीर पैदल जा रहे थे। हाईवा पैदल चल रहे राहगीर को कुचलते हुए पुल के दीवार से जा टकराया।
यह भी पढ़े : झारखंड के वरिष्ठ नेताओं की छवि खराब करने के मामले में सोशल मीडिया पर FIR दर्ज
हाईवा से कुचलें जाने से राहगीर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। सुचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक मृतक राहगीर की पहचान नही हो पाई है। इस सड़क दुघर्टना से क्षेत्रवासियों मे सड़को पर चलने को लेकर डर समाया हुआ है। क्षेत्रवासियों ने प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा कि सड़को पर पैदल चलना भी अब दुशवार है,कब कौन मालवाहक गाड़ी आकर कुचल दे।