सोशल संवाद / जमशेदपुर : केरला समाजम मॉडल स्कूल के मुख्य सभागार में केरला समाजम स्कूल के बच्चों द्वारा लेखक”रोल्ड राही” के बहुचर्चित बाल उपन्यास पर आधारित”चार्ली एंड द चॉकलेट फैक्ट्री” का नाट्य मंचन किया गया। नृत्य ,गीत , सजीव भेष-भूषा, बेहतरीन मंच सज्जा, पल-पल बदलती डिजिटल पार्श्व सज्जा, मधुरमय ध्वनि संचालन,अभिनय,कोरस समूह गान से भरपूर इस नॉट्य मंचन में 175 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जो कक्षा 2 से लेकर कक्षा 9 तक के बच्चे थे और इस नाटक को सुचारू रूप से अभ्यास व संचालन चलाने के लिए कुल 30 शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी भूमिका निभाई । इस उपन्यास के मंचन के लिए बच्चों ने कुल 200 घंटे का अभ्यास किया।
ज्ञातव्य हो कि इस नाटक का मंचन दिनांक 17 ,18 जनवरी को स्कूल के बच्चों के लिए भी मंचन किया गया था। इस नॉटय मंचन में मुख्य कलाकार चार्ली की भूमिका में साई देवांशु धाल एवम् अन्य मुख्य भूमिका में अगस्त भारद्वाज, कुरैश आलम, पल्लव सेन गुप्ता, अदिति मंडल, प्रज्ञा राय एवं श्रिनिका बोस के साथ अन्य बच्चे भी शामिल हुए।
इस नाटक का निर्देशन शिक्षिका रीमा सेन गुप्ता, विद्या व एम के पार्वती ने किया। इस अवसर पर केरला समाजम मॉडल स्कूल के चेयरमैन के पी जी नायर, प्राचार्या नंदनी शुक्ला,उप प्राचार्या सुजाता सिंह, रीना बनर्जी, ए एल अब्राहम, रजिस्ट्रार वृंदा सुरेश सहित केरला समाजम समिति के ट्रस्टी सदस्य और गणमान्य व्यक्ति सहित 400 अभिभावक, अन्य स्कूलों के प्राचार्य प्राचार्या गण व स्कूल के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।
सोशल संवाद / डेस्क : प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेला क्षेत्र में टेंटों में…
सोशल संवाद / डेस्क : हम सभी कभी न कभी किसी न किसी कारण से…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आज दिनांक १९/०१/२०२५ रविवार को जमशेदपुर महानगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : कुशल भारत समूह की अगुवाई में कुशल एजुकेशनल फाउंडेशन के…
सोशल संवाद / आदित्यपुर : झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी के…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने रानी एडवेंचर एंड…