---Advertisement---

सोना देवी विश्वविद्यालय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर आज किया गया कार्यक्रम का आयोजन

By Riya Kumari

Published :

Follow
A program was organized today at Sona Devi University on the occasion of World Pharmacist Day.

Join WhatsApp

Join Now

 सोशल संवाद / डेस्क : सोना देवी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मेसी में आज विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर उत्साह के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कई सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी  प्रतिभा और सृजनात्मकता का शानदार प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत एवं दीप प्रज्वलन से हुआ. इसके उपरांत थीम आधारित केक कटिंग के साथ दिवस का औपचारिक उद्घाटन किया गया.

यह भी पढे : Saryu Rai ने किया इंटकवेल का निरीक्षण

विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना, गीत,नृत्य, कविता और नाट्य मंचन ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय धर्मेन्द्र सिंह, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की कार्यकारी समिति के सदस्य एवं झारखंड राज्य फार्मेसी परिषद के सदस्य ने अपने प्रेरक संबोधन में स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्टों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से समाज सेवा के पथ पर अग्रसर होने का आह्वान किया.

साथ ही उन्होंने छात्र मंच पोर्टल एवं पीसीआई ऑनलाइन पोर्टल के उपयोग पर भी विशेष जोर दिया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे माननीय अशोक अग्रवाल, एलुमनाई प्रेसीडेंटए सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल मुसाबनीद्ध तथा अतिथि के रूप में माननीय योगेश दवे समाजसेवी और ट्रस्टी,सोना देवी विश्वविद्यालय उपस्थित थे. दोनों अतिथियों ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें श्रेष्ठ भविष्य निर्माण हेतु मार्गदर्शन दिया. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य सुधांशु संडिल्या एसडीयू स्कूल ऑफ फार्मेसी एवं विभागाध्यक्ष राहुल कुमार शॉ ने संयुक्त रूप से की.

वहीं माननीय कुलाधिपति प्रभाकर सिंह, माननीय कुलपति डॉ जेपी मिश्रा तथा प्रो डॉ गुलाब सिंह आज़ाद रजिस्ट्रार ने भी सभा को संबोधित कर विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की ओर समर्पण और दृढ़ता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं प्रस्तुतियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ. समाज में फार्मासिस्टों के अमूल्य योगदान को उजागर करने तथा विद्यार्थियों को भविष्य में मानवता की सेवा के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के लिए इस तरह के आयोजन की सख्त आवश्यकता है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version