October 5, 2024 9:16 pm

झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ और मयूर विहार जिले द्वारा दिल्ली सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया

झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ और मयूर विहार जिले द्वारा दिल्ली सरकार के खिलाफ धरना

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ): दिल्ली भाजपा के झुग्गी झोंपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुशील चौहान के नेतृत्व में आज मद्रासी कैंप बारापूला जंगपुरा विधानसभा की झुग्गियों को तोड़ने का आदेश पीडब्ल्यूडी द्वारा दिए जाने के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में जिले के महामंत्री नीरज, जिला उपाध्यक्ष अशोक एवं पूर्व उपाध्यक्ष संजय शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और भारी संख्या में झुग्गीवासी उपस्थि थे।

यह भी पढ़े : जमाखोरों से मिलीभगत के चलते भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनो दिल्लीवालों को सस्ती प्याज देने में विफल- देवेन्द्र यादव

सुशील चौहान ने कहा कि दिल्ली में एक तानाशाही सरकार है जो झुग्गीवासियों को कोई सुविधा नहीं दे रही है लेकिन उन्हें बेघर करने का कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा झुग्गीवासियों के लिए संघर्ष करती रहेगी और जब तक उन्हें सुविधाएं नहीं मिलेगी तब तक हम केजरीवाल सरकार को मजबूर करते रहेंगे।

भाजपा के कार्यकर्ताओं के जोरदार प्रदर्शन का नतीजा रहा कि दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया,विधायक प्रवीण कुमार को मौके पर आने को मजबूर हुए और उन्होंने झुग्गीवासियों को आश्वासन दिया। अगर 200 परिवारों को उनका मकान नहीं मिला तो पीडब्ल्यूडी मंत्री सुश्री आतिशी के आवास का घेराव करेंगे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी