सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ): दिल्ली भाजपा के झुग्गी झोंपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुशील चौहान के नेतृत्व में आज मद्रासी कैंप बारापूला जंगपुरा विधानसभा की झुग्गियों को तोड़ने का आदेश पीडब्ल्यूडी द्वारा दिए जाने के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में जिले के महामंत्री नीरज, जिला उपाध्यक्ष अशोक एवं पूर्व उपाध्यक्ष संजय शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और भारी संख्या में झुग्गीवासी उपस्थि थे।
सुशील चौहान ने कहा कि दिल्ली में एक तानाशाही सरकार है जो झुग्गीवासियों को कोई सुविधा नहीं दे रही है लेकिन उन्हें बेघर करने का कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा झुग्गीवासियों के लिए संघर्ष करती रहेगी और जब तक उन्हें सुविधाएं नहीं मिलेगी तब तक हम केजरीवाल सरकार को मजबूर करते रहेंगे।
भाजपा के कार्यकर्ताओं के जोरदार प्रदर्शन का नतीजा रहा कि दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया,विधायक प्रवीण कुमार को मौके पर आने को मजबूर हुए और उन्होंने झुग्गीवासियों को आश्वासन दिया। अगर 200 परिवारों को उनका मकान नहीं मिला तो पीडब्ल्यूडी मंत्री सुश्री आतिशी के आवास का घेराव करेंगे।
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आज पुस सांकराइत के दिन आदिवासी कुड़मी समाज हुरलुंग गाँव…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा मकर संक्रांति के अवसर…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और युगांतर भारती के संयुक्त तत्वावधान…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित जेवियर पब्लिक स्कूल में रविवार…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सी पी समिति विद्यालय परिवार का वार्षिक वनभोज सह मिलन…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : कल्याण विभाग के मद से क्रियान्वित होने वाली उलीडीह में…