---Advertisement---

Big Breaking: रांची में स्कूल जा रही बच्ची का अपहरण, 2 घंटे में सकुशल बरामद

By Annu kumari

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल/संवाद/ डेस्क: रांची अपहरण मामले में पॉलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने अपहरण की गई बच्ची को, 2 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया है साथ ही अपहरण के दौरान इस्तेमाल की गई कार की भी पहचान कर ली गई है। झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई थी जब बेखौफ अपराधियों ने स्कूल जा रही एक नाबालिग छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया था. यह घटना रांची के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरम टोली फ्लाईओवर के पास करीब सुबह 8:30 से 9:00 बजे के बीच की है.

छात्रा के अपहरण की खबर मिलते ही राजधानी में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस टीमों को सक्रिय किया. अपराधियों का पीछा करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें रामगढ़ पुलिस का भी सहयोग लिया गया.

संयुक्त कार्रवाई के तहत रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. पुलिस का दबाव बढ़ता देख अपराधियों ने छात्रा को कुजू की सड़कों पर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया है.

अपहरण में इस्तेमाल की गई काले रंग की हुंडई कार (JH-01FU-6874) की पहचान कर ली गई है. पुलिस अब इस गाड़ी के मालिक और उससे जुड़े लोगों की तलाश में जुट गई है. पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है. पुलिस की तेजी, सतर्कता और सटीक कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई. बच्ची की सकुशल वापसी ने जहां परिजनों को राहत दी है, वहीं शहरवासियों में पुलिस के प्रति भरोसा भी बढ़ा है. पुलिस अब अपहरण की पूरी साजिश और इसमें शामिल लोगों की शिनाख्त में जुटी हुई है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---