सोशल संवाद / जमशेदपुर : Poets of Jamshedpur समुदाय अपने बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम “Unkahi 2.0” के दूसरे संस्करण का आयोजन 23 नवंबर को करने जा रहा है. इसी सिलसिले में समुदाय ने बुधवार को साकची स्थित रेड क्रॉस बिल्डिंग परिसर के त्रिप्ति कैंटीन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें कार्यक्रम से जुड़े प्रमुख पहलुओं की जानकारी दी गई.
यह भी पढ़े : पूर्वी सिंहभूम जिला को बाल मित्र जिला बनाने के सरयू राय के प्रस्ताव को अर्जुन मुंडा का समर्थन
Poets of Jamshedpur की सिटी क्यूरेटर मोंद्रिता चटर्जी ने मुख्य रुप से संबोधित करते हुए बताया कि Unkahi 2.0 शहर का अपने तरह का पहला समर्पित कार्यक्रम है जो कविताओं, कहानियों, निबंधों, नैरेटिव, संगीत और नृत्य जैसी मूल रचनाओं को मंच प्रदान करता है. पिछले वर्ष की सफलता के बाद दूसरा संस्करण और अधिक विविध एवं सशक्त प्रस्तुतियों के साथ तैयार है. कार्यक्रम का आयोजन बिष्टुपुर के
सिंहभूम चैम्बर ऑफ काॅमर्स के भालोटिया हाॅल में शाम 6.30 बजे से होगा.
इस मंच पर कुल 11 कवि और कथावाचक अपनी रचनाओं का प्रदर्शन करेंगे, जिनमें इशिता साहा, अमृता रचमल्ला, दिव्यांशी मिश्रा, दयासागर, परमजीत सिंह, संदीप सिंह, चंदन अंजू मिश्रा, अनुष्का सिन्हा, शिल्पी और वंदना दास भारती शामिल हैं.
इसके अलावा, प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर बरखा चक्रवर्ती विशेष प्रस्तुति देंगी, जिसमें वे नृत्य के माध्यम से कविता की अभिव्यक्ति पेश करेंगी. कार्यक्रम में The Dark Voice (बीटबॉक्सर) और विनय कश्यप ‘काश्विन’ (गायक, संगीतकार) भी अतिथि कलाकार के रूप में प्रस्तुति देंगे.
Poets of Jamshedpur राष्ट्रीय स्तर के कवि एवं कथाकार नेटवर्क Poets of Community का हिस्सा है, जिसकी स्थापना श्रेन्या सोनी ने 13 जनवरी 2025 को की थी. समुदाय का उद्देश्य विभिन्न भाषाओं और पृष्ठभूमियों से आने वाले नए व अनुभवी रचनाकारों को एक खुला मंच प्रदान करना है, ताकि उनकी प्रतिभा व्यापक स्तर पर सामने आ सके.
इस प्रेसवार्ता में Poets of Jamshedpur से जुडे कवि निशांत सिंह और पत्रकार सह लेखिका अन्नी अमृता भी मौजूद थीं. निशांत सिंह ने कहा कि समुदाय का मंच नवोदित प्रतिभाओं को उभारने का एक अनोखा प्रयास है, जहां वे खुलकर अपनी अभिव्यक्ति कर पाते हैं. अन्नी अमृता ने बताया कि वे जनवरी से ही Poets of Jamshedpur कम्युिनिटी से जुड़ गईं, जब इसका जमशेदपुर में शुभारंभ हुआ. इस कम्युनिटी ने शहर के सभी उम्र के लोगों और खासकर छिपी हुई प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच देने का कार्य किया है.








