---Advertisement---

एसपीजी की 40 सदस्यों की टीम पहुंची , टाटानगर स्टेशन की कमान संभाली;एडीजी, आईजी, डीआईजी समेत कई अधिकारियों ने किया निरीक्षण

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
एसपीजी की 40 सदस्यों की टीम पहुंची , टाटानगर स्टेशन

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 15 सितम्बर को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर एक ओर रेलवे की ओर से तैयारी जोरों से चल रही है, वहीं सुरक्षा व्यवस्था का लगातार जायजा लिया जा रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर लगाए जाने वाले एसपीजी के 40 सदस्यों की टीम भी जमशेदपुर पहुंच गई है. शहर पहुंचते ही एससपी की टीम ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा की कमान संभाल ली है. बुधवार को झारखंड के एडीजी संजय ए लाटकर, वाणिज्य कर सचिव अमिताभ कौशल, आईजी अखिलेश झा, डीआईजी कोल्हान मनोज रतन चौथे समेत अन्य अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक व स्टेशन के बाहर पार्किंग में होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान जिन बिन्दुओं पर कमी लगी उसे तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया गया.

यह भी पढ़े : आज से टाटानगर रेलवे स्टेशन एसपीजी के हवाले, एक नंबर प्लेटफॉर्म से दिखाएंगे झंडी, पार्किंग स्थल भी कराया खाली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितम्बर को टाटा-पटना, टाटा- ब्रह्मपुर समेत देशभर के अलग-अलग स्टेशनों से शुरू होने 11 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ऑफलाइन व ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. कार्यक्रम सुबह करीब साढ़े दस बजे निर्धारित किया गया है. प्रधानमंत्री स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से सभी ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर शुरू करेंगे. उसके बाद स्टेशन के सामने पार्किंग स्थल में पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री का रेलवे स्टेशन पर करीब एक घंटा का कार्यक्रम है जिसके बाद बिष्टुपुर से वोल्टास बिल्डिंग के सामने से रोड शो मे शामिल होकर गोपाल मैदान में जाएंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एसपीजी के 40 सदस्यों की टीम जमशेदपुर पहुंच गई है. उन्होंने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक व पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया. एसपीजी ने पूरी तरह रेलवे स्टेशन की सुरक्षा की कमान संभाल ली है.

वहीं स्टेशन पर इतनी सुरक्षा बढ़ा दी गई है स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला पुलिस की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. रेलवे स्टेशन का जिला पुलिस द्वारा भी युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है इसका जायजा लेने जोनल आई जी अखिलेश झा, कोल्हान डी आई जी मनोज रतन चौथे, वाणिक्य कर सचिव अमिताभ कौशल गया है प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जहां रेलवे द्वारा तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है तो वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला पुलिस द्वारा भी तैयारी की जा रही है लगातार जिले के एसएसपी आरपीएफ के साथ तालमेल बनाकर टाटानगर रेलवे स्टेशन में सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं, इसी क्रम में जोनल आईजी अखिलेश झा, कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे, एसएसपी ने आरपीए के पदाधिकारियों के साथ टाटानगर रेलवे स्टेशन में सुरक्षा का जायजा लिया. उन्होंने इस दौरान कुछ जरूरी दिशानिदेश भी दिए.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---