सोशल संवाद/डेस्क : आधारकार्ड दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल आईडी है.आधार के खिलाफ सबूत दिए बिना ही इंवेस्टर सर्विस ने बड़े-बडे़ दावे किए हैं, जिनका कोई आधार नहीं है.सरकार का यह बयान इंटरनेशनल क्रेडिट रैंकिंग एजेंसी मूडीज के उस दावे के बाद आया है, जिसमें एजेंसी ने आधार की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे.सरकार की तरफ से कहा गया,’पिछले एक दशक में एक अरब से अधिक भारतीयों ने खुद की प्रमाणिकता के लिए 100 अरब से ज्यादा बार आधार कार्ड का इस्तेमाल किया है. लोगों को आधार कार्ड पर भरोसा है. इतने लोगों की पसंद को नजरअंदाज करने का मतलब है कि एजेंसी यह करने की कोशिश कर रही है कि लोग यह जानते कि किस चीज के इस्तेमाल से उन्हें फायदा होगा.
Read more : मच्छर ले रहा विकराल रूप; अब तक ले चूका है सैकड़ों जाने, पढ़ें डेंगू पर विस्तृत रिपोर्ट
क्रेडिट एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि बायोमेट्रिक तकनीक के इस्तेमाल के चलते भारत में मजदूरों को सेवा से वंचित कर दिया जाता है. उन्होंने इसके लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का एक संदर्भ दिया है. इस दावे पर सरकार ने कहा कि रिपोर्ट लिखने वाले को इस बात की जानकारी नहीं है कि मनरेगा डेटाबेस में आधार की सीडिंग श्रमिकों को उनके बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल करके प्रमाणित करने की जरूरत के बिना की गई है. योजना के तहत श्रमिकों को भुगतान भी सीधे पैसे जमा करके किया जाता है. उनके खाते में और कार्यकर्ता को अपने बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके प्रमाणित करने की आवश्यकता नहीं है.
सरकार ने कहा कि आज तक आधार डेटाबेस से कोई उल्लंघन की सूचना नहीं मिली है. बता दें कि आईएमएफ और विश्व बैंक सहित कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां आधार की भूमिका की सराहना कर चुकी हैं. कई राष्ट्र भी प्राधिकरण के साथ यह समझने के लिए जुड़े हुए हैं कि वे समान डिजिटल आईडी सिस्टम कैसे अपने देश में लागू कर सकते हैं.
सरकार ने स्पष्ट किया कि रिपोर्ट इस बात को नजरअंदाज करती है कि चेहरे के प्रमाणीकरण और आईरिस प्रमाणीकरण जैसे संपर्क रहित माध्यमों से भी बायोमेट्रिक सबमिशन संभव है. इसके अलावा, कई उपयोग मामलों में मोबाइल ओटीपी का विकल्प भी उपलब्ध है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आधार प्रणाली में सुरक्षा और गोपनीयता संबंधी कमियां हैं. लेकिन इस सबंध में कई बार संसद में तथ्यात्मक जवाब दिए जा चुके हैं.
सरकार की तरफ से यह भी कहा गया है कि एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में किसी तरह के प्राइमरी या सेकेंडरी डेटा का हवाला नहीं दिया है. एजेंसी ने जिन मुद्दों को उठाया है, उसके संबंध में तथ्यों का पता लगाने की कोशिश नहीं की. रेटिंग एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में अब तक जारी किए गए आधार कार्ड की संख्या 1.2 बिलियन बताई है, जो की गलत है. यह संख्या आधार की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. कई बार स्पष्ट कर चुकी है सरकार
रिपोर्ट में कहा गया है कि बायोमेट्रिक टेक्नोलॉजी के उपयोग की वजह से भारत की गर्म, आर्द्र जलवायु में मजदूरों को सर्विस से वंचित कर दिया जाता है, जो भारत की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एमजीएनआरईजीएस) का एक स्पष्ट संदर्भ है. बयान में कहा गया है कि रिपोर्ट के लेखक इस बात से अनजान हैं कि मनरेगा डेटाबेस में आधार की सीडिंग श्रमिकों को उनके बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके प्रमाणित करने की आवश्यकता के बिना की गई है, और यहां तक कि योजना के तहत श्रमिकों को भुगतान भी सीधे पैसे जमा करके किया जाता है. उनके खाते में और कार्यकर्ता को अपने बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके प्रमाणित करने की आवश्यकता नहीं है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि आधार सिस्टम में सुरक्षा और गोपनीयता संबंधी कमजोरियां हैं. इस संबंध में तथ्यात्मक स्थिति का खुलासा संसद के सवालों के जवाब में बार-बार किया गया है, जहां संसद को स्पष्ट रूप से सूचित किया गया है कि आज तक आधार डेटाबेस से कोई उल्लंघन की सूचना नहीं मिली है. सरकार ने आधार को लेकर मजबूत गोपनियता सिस्टम बनाया है.
सोशल संवाद / डेस्क : दिल्ली में विधानसभा चुनाव सिंगल फेज में 5 फरवरी को…
सोशल संवाद / डेस्क : कोरोना की तरह ही चीनी वायरस HMPV भारत में एंट्री…
सोशल संवाद / डेस्क : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 जनवरी को प्रयागराज…
सोशल संवाद/डेस्क : कोरोना जैसे HMPV वायरस के केस बढ़कर 8 हो गए हैं। मंगलवार…
सोशल संवाद / नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने एक पत्रकार सम्मेलन…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड क्षत्रिय संघ गोविंदपुर इकाई के अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह…